बरेली. यूपी के बरेली जिले में एक प्रेम कहानी का दुखद अंत हुआ है. प्रेमी की मौत के तीन दिन बाद उसकी प्रेमिका ने भी दम तोड़ दिया है. आरोप है कि झूठी शान की खातिर परिजनों ने प्रेमी युगल को जहर दे दिया था. जहर खाने के कारण लड़के की मौत तभी हो गई थी जबकि उसकी प्रेमिका ने भी अब दम तोड़ दिया है.
ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला मीरगंज के सिंधौली इलाके का है. पांच जून को यहां रहने वाले अमित कश्यप की लाश उसके घर पर मिली थी. अमित अपने पड़ोस में रहने वाली रिया से प्यार करता था. अमित के परिजन उसकी मौत का जिम्मेदार रिया को मान रहे थे. आरोप है कि इसी वजह से अमित के पिता सेवाराम कई लोगों के साथ रिया के घर मे घुसे और फिर उसे धमकाया, मारा पीटा. फिर उसे जबरन जहर दे दिया.
दोनों परिवारों पर केस दर्ज
जिस दिन रिया के प्रेमी अमित की मौत हुई उस दिन अमित के पिता की तहरीर पर रिया के परिजनों के खिलाफ मीरगंज थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया. उसके बाद अब जब रिया की मौत हो गई तो रिया के परिजनों की तहरीर पर अमित के परिजनों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.
खास बात है कि अमित की मौत से पहले रिया के पिता ने अमित को फोन पर धमकाया था और जान से मारने की धमकी दी थी. जिसके बाद अमित की अपने ही घर मे लाश मिली. परिवारवालों ने आरोप लगाया कि रिया के पिता और अन्य लोग उसके घर मे जबरन घुसे और अमित को जहर दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
वहीं इस मामले में एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि अमित के पिता की तहरीर पर रिया के परिवारवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. रिया के परिवारवालों की तहरीर पर अमित के घरवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों की ही मौत हो गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: