Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में सरकार का 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' का नारा दम तोड़ते दिखाई दे रहा है, जहां दबंग लोगों की हरकतों की वजह से एक बेटी घर में कैद होने को मजबूर हो गई. ये मामला यहां के जारचा कोतवाली का है. जहां यूपीएससी (UPSC) की तैयारी कर रही एक युवती पर दबंगों ने तेजाब से हमला करने और जान से मारने की धमकी दी है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता का परिवार सुरक्षा को लेकर डरा और सहमा हुआ है.
युवती पर तेजाब डालने की धमकी
जारचा कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता का कहना है कि वो यूपीएससी की तैयारी कर रही है. इसके लिए उसे रोजाना पढ़ाई के लिए दादरी स्थित लाइब्रेरी जाना होता है और वो शाम को वह घर लौटती है. युवती ने पुलिस को दी अपनी तहरीर में आरोप लगाया है कि गांव में ही उसके पड़ोस में रहने वाले आरोपी पिछले तीन महीने से उसका मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं. आरोपी आते-जाते अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं और उसका रास्ता रोक लेते हैं. पीड़िता का कहना है कि आरोपी बार-बार उस पर उनकी बात मानने का दबाव बना रहे हैं और ऐसा नहीं करने पर बदनाम करने और तेजाब डालने की धमकी दे रहे हैं.
आते-जाते पीड़िता को करते हैं परेशान
पीड़िता ने बताया कि आरोपियों ने हाल ही में उसकी स्कूटी के आगे अपनी कार लगाकर उसे रोक लिया और उसे धमकी देते हुए उनकी बात नहीं मानने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी. उन्होंने कहा कि वो उसका बलात्कार कर तेजाब से हमला कर देंगे. फिर न वो जिंदा रह पाएगा और न मर सकेगी. इससे पहले की आरोपी अपने इरादों में कामयाब होते तभी एक गाड़ी उस रास्ते पर आ गई. गाड़ी को देखकर आरोपी सहम गए और उस गाड़ी साइड देने के लिए उन्होंने अपनी गाड़ी हटाई, तभी मौका देखते ही युवती वहां से किसी तरह अपनी जान बचाकर लौटी.
इस घटना से युवती बहुत ज्यादा डरी और सहमी हुई है, वहीं पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. एडीसीपी विशाल पांडे ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें-