मऊ. यूपी के मऊ जिले में पुलिस और हिस्ट्रीशीटर के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ के दौरान बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया है. पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी है.


हिस्ट्रीशीटर जौनपुर जिले के चन्दवक थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ सरायलखंसी थाना इलाके के मठ मुहम्मदपुर में हुई है. घायल बदमाश का नाम आनंद सिंह बताया जा रहा है. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक आनंद सिंह पुलिस पर फायरिंग कर भाग रहा था. जवाब में पुलिस ने भी उस पर गोलियां बरसाई, जिसमें वो घायल हो गया.


उन्होंने बताया कि आनंद सिंह के पैर में गोली लगी है. घायल आनंद सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, इनकाउंटर के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. एहतियात के तौर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.


ये भी पढ़ें:



Exclusive: एबीपी गंगा की खबर का बड़ा असर, यूपी के हर पुलिस थाने में महिलाओं के लिए बनेंगे अलग शौचालय


11 करोड़ लागत की योजनाओं का जालौन में शिलान्यास, विधायक ने गिनवाईं सरकार की उपलब्धि