Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में गुरुवार सुबह को एक भीषण सड़क हादस हो गया. बाराबंकी में सुबह-सुबह एक टूरिस्ट बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई, टक्कर इतनी जोरदार दी थी कि इसमें 15 लोगों की मौत मौके पर हो गई. वहीं इस घटना में 26 लोग के घायल होने की सूचना मिली है. टक्कर के समय बस और ट्रक दोनों तेज रफ्तार में थे, उसी वक्त बस के सामने एक मवेशी सामने आ गया, बस ड्राइवर मवेशी को बचाने के चक्कर में अपना नियंत्रण खो बैठा और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया.


बस में सवार थे 50-55 यात्री


बाराबंकी में हुई इस घटना में 15 लोगों की मौत हो गई वहीं 26 लोग इस घटना में घायल हो गए. जानकारी के अनुसार बस किसन पथ पर दिल्ली से बहराइच की ओर जा रही थी. बस में करीब 50-55 यात्री सवार थे. इस भीषण घटना कि जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और बस में सवार यात्रियों का रेस्क्यू करने में जुट गई. पुलिस ने बताया कि घटना में 15 यात्रियों की मौत हो गई जिसमें 9 पुरुष, 2 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं. वहीं इस घटना में 26 लोग घायल हुए हैं जिसमें 21 पुरुष, 2 महिलाएं और 3 बच्चे शामिल हैं.


प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने जताया दुख


बाराबंकी में हुए इस भीषण घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने इस घटना में मारे गए लोगों के परिवार को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये आर्थिक मदद का ऐलान किया है. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतक यात्रियों के परिजन को 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार का मुआवजा देने का ऐलान किया है.  


घटना इतनी जबरदस्त थी कि बस और ट्रक दोनों के परखच्चे उड़ गए. बस और ट्रक को अलग करने के लिए बुलडोजर की सहायता लेनी पड़ी. घटना के बाद बस और ट्रक दोनों कबाड़ के रूप में तब्दील हो गए. फिलहाल पुलिस इस घटना की जांच कर रही है.


घटना में मारे गए लोगों की सूची


1- सलाउद्दीन, बहराइच, उम्र-37 वर्ष
2- अनीसुर्रहमान, बहराइच, उम्र-45 वर्ष
3- रमन ,गोण्डा .उम्र-22 वर्ष
4- विनोद कुमार, गोण्डा, उम्र-32 वर्ष
5- दृगपाल, बहराइच, उम्र-19 वर्ष
6- अब्दुल रहमान, बाराबंकी, उम्र-42 वर्ष
7- कदीर पुत्र, बहराइच, उम्र-49 वर्ष
8- द्वारिका प्रसाद, बहराइच
9- नूर अली, गोण्डा
10- सायबा बेगम, बहराइच, उम्र-25 वर्ष
11- जारा पुत्री, बहराइच, उम्र-02 वर्ष
12- अजय कुमार, बहराइच, उम्र-12 वर्ष
13- याशमीन, बहाराइच, उम्र 28 वर्ष
14- राजू, बहराइच, उम्र-15 वर्ष
15- अज्ञात मृतक बताया जा रहा है


यह भी पढ़ें:


लखीमपुर खीरी कांड को लेकर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस पर साधा निशाना, जानें- क्या कहा


Baghpat: मछली पालन केंद्र के केयर टेकर की बेरहमी से हत्या, जांच में जुटी पुलिस