Shamli News: यूपी के शामली जिले में उस वक्त हड़ंकप मच गया जब जोरदार धमाके के बाद एक मकान भरभराकर गिर गया. मकान (House Collapsed) के मलबे में दबकर महिला की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पटाखों की वजह से हुआ हादसा
ये हादसा सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काजी वाड़ा में हुआ है. हादसे की वजह घर में रखे पटाए बताए जा रहे हैं. खबर के मुताबिक, घर में बड़ी मात्रा में पटाखे रखे हुए थें. पटाखों में अचानक आग लगी और जोरदार धमाका हुआ. हादसे के फौरन बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.
मृतका का नाम खुशनुमा बताया जा रहा है. खुशनुमा अपने परिवार के साथ यहां मकान में रहती थी. यह हादसा उस समय हुआ जब परिवार के सदस्य रोजमर्रा का कार्य कर रहे थे. अचानक मकान जोरदार विस्फोट के साथ भरभराकर गिर गया. पूरे घर मे धुंए का गुबार उठ गया.
मामले की जांच जारी
हादसे में खुशनुमा की मौत हो गई जबकि नूरजहां व सलीम घायल हो गए. सभी घायलों को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करा गया है. फिलहाल स्थानीय पुलिस मौके पर है और पूरे मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: