गाजियाबाद: कौशांबी मेट्रो स्टेशन के बाहर लगी लंबी लाइन, तपती धूप में इंतजार कर रहे लोग
मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. इस वजह से मेट्रो स्टेशनों के बाहर लोगों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है.
गाजियाबाद. मेट्रो में कोविड नियमों का पालन कराया जा रहा है. गाइडलाइंस के तहत मेट्रो में सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य है. सफर के दौरान भी यात्रियों से कोविड नियमों का पालन करने को कहा गया है. हालांकि, कोविड नियमों के चलते मेट्रो स्टेशन के बाहर आए दिन काफी भीड़ देखने को मिलती है. स्टेशन के बाहर लोगों को लंबी लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है.
दरअसल, सोशल डिस्टेंसिंग की वजह से मेट्रो स्टेशन में एक-एक कर यात्रियों को एंट्री दी जाती है. इसके चलते स्टेशन के बाहर काफी भीड़ जमा हो जाती है. गाजियाबाद के कौशांबी मेट्रो स्टेशन के बाहर भी लंबी लाइन देखने को मिली. तपती धूप में लाइन में खड़े लोग स्टेशन के अंदर जाने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे.
#WATCH | A long queue of passengers seen outside Kaushambi metro station, as they await their turn to go inside. pic.twitter.com/abRCZn6vk7
— ANI UP (@ANINewsUP) July 2, 2021
मेट्रो स्टेशन पर लंबी लाइन की वजह यात्रियों की संख्या बढ़ना भी है. लॉकडाउन में छूट मिलते ही ऑफिस और मार्केट खुल गई हैं. लिहाजा मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या भी बढ़ गई है. इस वजह से मेट्रो के कई स्टेशनों पर रोजाना भारी भीड़ देखने को मिलती है.
ये भी पढ़ें: