Gorakhpur News: गोरखपुर (Gorakhpur) के मोहद्दीपुर के टाइम नियर हॉस्पिटल के संचालक डॉ. शशिकांत दीक्षित से दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में कैंट पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चिकित्सक की सुरक्षा बढ़ा दी है. डीजीपी ने खुद कॉल कर उन्हें आश्वश्त किया है कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है. आरोपी युवक कैंट थाना क्षेत्र के मोहद्दीपुर का रहने वाला शशांक मिश्रा है.


टाइम नियर हॉस्पिटल के संचालक डॉ. शशिकांत दीक्षित ने बताया कि दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने वाला युवक शशांक मिश्रा पांच महीने पहले अपने पिता का हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराने के‍ लिए उनके अस्पताल पर आया था. ऑपरेशन के दौरान उसके पिता की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. इसके बाद उन लोगों ने अस्पताल में काफी तोड़फोड़ की थी. इसके सा‍थ ही कई मशीनों को भी क्षति‍ग्रस्‍त कर दिया था. उन्‍होंने बताया कि पोस्‍टमार्टम के बाद एक्‍सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट में पाया गया कि आपरेशन से मौत होने की कोई संभावना नहीं है. उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. इसके बाद उन्होंने इस मामले में मुकदमा दर्ज कराया था. उसके बाद से ही शशांक अवांछनीय हरकत करते रहे हैं.


डॉ. दीक्षित ने बताई ये बड़ी बात


डॉ. दीक्षित ने बताया कि रिसेप्‍शन पर भी कॉल कर धमकी दी थी. उस समय उन्‍होंने पुलिस को सूचना नहीं दी थी. वे बताते हैं कि इसके बाद कॉल कर उनसे दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है. रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. डॉ. शशिकांत दीक्षित ने बताया उन्‍होंने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन किया. डॉ. दीक्षित ने बताया कि पुलिस का पूरा सहयोग मिल रहा है और रात भर पुलिस मेरे हॉस्पिटल में ही रही. डॉ. शशिकांत दीक्षित ने बताया इसके पहले भी जेल में बंद चंदन सिंह नाम के माफिया ने चिट्ठी भेजकर रंगदारी मांगी थी. उसका भी मामला कोर्ट में विचाराधीन है.


गोरखपुर के एसएसपी ने दी ये जानकारी 


गोरखपुर के एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि रविवार की शाम छह बजे डॉ. शशिकांत दीक्षित ने डायल 112 के साथ ही एसएसपी को फोन कर बताया कि रविवार शाम 5.41 व 5.44 बजे उनके पास अनजान नंबर से फोन आया है. काल रिसीव करने पर दूसरी तरफ से बात करने वाले ने धमकी देते हुए कहा कि रात में 12 बजे तक दो करोड़ रुपये न देने पर पूरे परिवार की हत्या कर दी जाएगी. डॉक्टर से रंगदारी मांगने की सूचना मिलते ही पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम टाइम नियर हॉस्पिटल पहुंच गई. जिस नंबर से फोन आया था उसके बारे में छानबीन करने पर पता चला कि मोहद्दीपुर के रहने वाले शशांक मिश्रा का है. उन्‍होंने बताया कि शशांक का डॉक्टर से पहले से परिचय है. उसके पिता की आपरेशन के दौरान मौत हुई थी. शशांक मिश्रा नाम के युवक से डाक्टर का पहले से विवाद चल रहा है. साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई होगी. इस प्रकरण में जांच की जा रही है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: नरेंद्र मोदी सरकार को निशाने पर क्यों लिए हुए हैं मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक?


UP Election 2022: अखिलेश यादव का दावा- CM योगी को लैपटॉप चलाना नहीं आता, समाजवादी चला सकते हैं बुलडोजर