इटावा. यूपी के इटावा में दबंगों का बेरहम चेहरा देखने को मिला है. यहां एक शख्स को उसकी मजदूरी देने के बजाय दबंगों ने उसे सजा दी है. आरोप है कि मजदूरी मांगने पर दबंगों ने उसे काफी देर तक बंधक बनाकर रखा और उसकी बेरहमी से पिटाई की. करीब एक घंटे बाद मजदूर के मालिक और पुलिस के पहुंचने के बाद उन्होंने उसे छुड़ाया.


मजदूर की पिटाई का ये मामला थाना कोतवाली इलाके का है. खबर के मुताबिक, दानिश मंदिर में फर्श निर्माण के लिए बालू और गिट्टी लेकर गया था. तभी दानिश को वहां लोग मोबाइल चोर बताकर पीटने लगे. काफी देर तक उसे बंधक भी बनाकर रखा गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दानिश को छुड़ाया. दानिश के साथ पिटाई का वीडियो वायरल हो गया है.


एसपी सिटी प्रशांत कुमार ने घटना की पुष्टि की है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें:



नीता अंबानी को BHU का विजिटिंग प्रोफेसर बनाने के प्रस्ताव से छात्र नाराज, कुलपति आवास के बाहर प्रदर्शन


इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कुलपति की नींद में अजान से खलल, कमिश्नर और आईजी को लिखी चिट्ठी