फिरोजाबाद: जूस के पैसों को लेकर युवक की पीट-पीटकर हत्या, हिरासत में तीन आरोपी
फिरोजाबाद में जूस के पैसों को लेकर दुकान मालिक ने कुछ लोगों के साथ मिलकर एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है.
![फिरोजाबाद: जूस के पैसों को लेकर युवक की पीट-पीटकर हत्या, हिरासत में तीन आरोपी A man beaten to death for juice money in Firozabad case registered against seven accused फिरोजाबाद: जूस के पैसों को लेकर युवक की पीट-पीटकर हत्या, हिरासत में तीन आरोपी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/01000019/murder.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
फिरोजाबाद. यूपी के फिरोजाबाद जिले में गन्ने के जूस को लेकर दो पक्षों में खूनी खेल देखने को मिला है. मामूली बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान कुछ लोगों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है.
ये घटना थाना उत्तर क्षेत्र से कुछ दूरी पर संत टॉकीज चौराहा की है. जब्बार नाम का युवक एक दुकान से रोजाना जूस पीता था. बीती रात जूस के रुपये के लेनदेन को लेकर दुकान मालिक और जब्बार के बीच झगड़ा हो गया. झगड़ा इतना बढ़ गया कि दुकान पर बैठे अन्य लोगों ने जब्बार की पिटाई कर दी. मारपीट में बुरी तरह घायल जब्बार को ट्रामा सेंटर ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई.
सात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज जब्बार के बहनोई ने सात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. वहीं, पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है. एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र का कहना है कि तीन लोग हिरासत में ले लिए हैं उनसे पूछताछ की जा रही है. सात लोगों के खिलाफ तहरीर आई है इसमें सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
यूपी: कोरोना वैक्सीन लगवाने आई तीन महिलाओं को लगा दिया रेबीज का टीका, एक की हालत गंभीर
कानपुर में नाइट कर्फ्यू पर पुलिस का सख्त हुआ पहरा, डीसीपी ने संभाली कमान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)