Murder in Meerut: यूपी (Uttar Pradesh) के मेरठ जिले में दिन दहला देने वाला एक मामला सामने आया है. आरोप है कि एक शख्स की यहां पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस ने घटनास्थल से कुछ सबूत भी इकट्ठे किए हैं. हालांकि, युवक की हत्या किसने की? वारदात को अंजाम क्यों दिया गया? इसकी वजह जानने के लिए पुलिस अपनी जांच में जुट गई है.


युवक की हत्या का ये मामला कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी इलाके का है. अज्ञात हमलावरों ने एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस सनसनीखेज वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया. वही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.


पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम फतेह मोहम्मद था. फतेह मोहम्मद राजमिस्त्री का काम करता था. खबर के मुताबिक, फतेह मोहम्मद खेत पर जा रहा था. इसी दौरान उस पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि उसके चेहरे पर चोटों के निशान हैं. गंभीर हालत में उसे निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृतक घोषित कर दिया. एसपी मेरठ विनीत भटनागर ने बताया कि फिलहाल अज्ञात हमलावरों पर मुकदमा दर्ज किया गया है.



ये भी पढ़ें:


UP Election: बीजेपी के साथ गठबंधन करेगी ओपी राजभर की पार्टी? डिप्टी सीएम ने दिया बड़ा बयान


CWC Meet: लखीमपुर हिंसा पर बोलीं सोनिया गांधी- इससे किसान आंदोलन को लेकर BJP की सोच का पता चलता है