यूपी: कन्नौज में दहेज के लिए हैवान बना पति, पत्नी की पीट-पीटकर ली जान
आरोपी पति अपनी पत्नी पर दहेज के लिए दबाव बनाता था. इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा भी होता था.
![यूपी: कन्नौज में दहेज के लिए हैवान बना पति, पत्नी की पीट-पीटकर ली जान A man beaten to murder his wife and escaped in kannauj ANN यूपी: कन्नौज में दहेज के लिए हैवान बना पति, पत्नी की पीट-पीटकर ली जान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/16213254/murder1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कन्नौज. यूपी के कन्नौज में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर उसकी जान ले ली. बताया जा रहा है कि आरोपी पति अपनी पत्नी पर दहेज के लिए दबाव बनाता था. इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा भी होता था. ये घटना गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के मुरादगंज की है. यहां रहने वाले शरीफ उर्फ बाबा की डेढ़ साल पहले खोजीपुर गांव निवासी नाजरीन के साथ शादी हुई थी. आरोप है कि शरीफ अक्सर दहेज के लिए नाजरीन पर दबाव बनाता था. घटना वाले दिन भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था. झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्साए शरीफ ने नारजीन की पीट-पीटकर हत्या कर दी.
परिजनों ने लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप मामले की जानकारी जब नाजरीन के घरवालों को लगी तो वे फौरन वहां पहुंच गए. मृतका के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वारदात के बाद से शरीफ और उसके घरवाले फरार हैं.
पुलिस अधीक्षक अमरेंद्र प्रसाद ने बताया कि मायके पक्ष की तरफ शिकायत की गई है, उसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढें:
वाराणसी जोन में जारी है ऑपरेशन गैंगस्टर, अकेले मुख्तार अंसारी की 125 करोड़ की अवैध संपत्ति पर कार्रवाई
सीएम योगी बोले- महिलाओं के साथ छेड़खानी करने वालों का सार्वजनिक स्थानों पर लगे पोस्टर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)