अमेठी. यूपी के अमेठी जिले में बदमाश बेखौफ नजर आ रहे हैं. बीते कुछ दिनों में यहां हत्या की कई वारदातें हुई हैं. हत्या का एक और मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र में सामने आया है. आधा दर्जन बदमाशों ने सरेआम क्रिकेट बैट और स्टंप से युवक की जमकर पिटाई कर दी. हमले में बुरी तरह घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. गंभीर हालत को देखते हुए उसे लखनऊ रेफर कर दिया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. हैरत की बात है ये वारदात कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर हुई है. फिर भी पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी. फिलहाल पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.


अस्पताल ले जाते वक्त हुई कपिल की मौत
हत्या की इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. मृतक की पहचान 24 वर्षीय कपिल जायसवाल के रूप में हुई है. खबर के मुताबिक, कपिल रविवार शाम बस स्टॉप से अपनी घर की तरफ जा रहा था. तभी बाइक सवार 6 बदमाशों ने क्रिकेट बैट और स्टंप से उस पर हमला बोल दिया. घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. वहीं कपिल की पिटाई की जानकारी मिलते ही उसे परिजन मौके पर पहुंच गए और उसे जिला अस्पताल लेकर गए. डॉक्टरों ने कपिल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया. लखनऊ ले जाते वक्त कपिल ने रास्ते में दम तोड़ दिया.


एक हफ्ते पहले हुआ था कपिल का विवाद
कपिल के पिता ने बताया कि एक हफ्ते पहले मुसाफिरखाना रोड़ पर उसके बेटे का नीरज पांडेय नाम के एक शख्स के साथ विवाद हो गया था. हालांकि उस वक्त स्थानीय लोगों और पुलिस ने हस्तक्षेप कर मामले को शांत करा दिया था. पिता का आरोप है कि नीरज ने कपिल को जान से मारने की धमकी दी थी.


ये भी पढ़ें:



लखनऊ: बार के अंदर जमकर हुआ बवाल, नशे में धुत युवक-युवतियों के बीच मारपीट, वीडियो वायरल


जालौन: जंगल में मिला युवक का कंकाल, पिता ने कपड़ों से की पहचान, जानें पुलिस ने क्या कहा