आजमगढ़: युवक ने धारदार हथियार से किया मंगेतर का कत्ल, 4 महीने पहले ही हुई थी सगाई
आजमगढ़ ने एक युवक ने अपनी मंगेतर का बेरहमी से कत्ल कर दिया और फरार हो गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
![आजमगढ़: युवक ने धारदार हथियार से किया मंगेतर का कत्ल, 4 महीने पहले ही हुई थी सगाई A Man brutally murdered his fiance in Azamgarh Uttar Pradesh ANN आजमगढ़: युवक ने धारदार हथियार से किया मंगेतर का कत्ल, 4 महीने पहले ही हुई थी सगाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/03/3e7f9351589ddc7fa6a918cc06f153b2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Murder in Azamgarh: यूपी के आजमगढ़ जिले में हत्या के एक मामले ने सनसनी फैला दी है. यहां एक युवक ने अपनी मंगेतर को पहले मिलने के बहाने बुलाया और फिर धारदार हथियार से वार कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. युवती की हत्या के बाद उसके घर में मातम पसर गया है. वहीं, इलाके के लोग भी दहशत में है. युवती की हत्या की वजह का पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
दिल दहला देने वाला ये मामला अतरौलिया इलाके का है. पुरखी गांव के रहने वाले विनोद कुमार की बेटी खुशबू की शादी अहरौला के भैसापुर परौली गांव के रहने वाले देवानंद उर्फ गोली के साथ तय हुई थी. चार महीने पहले दोनों की सगाई भी हो चुकी थी. सगाई के बाद दोनों आपस में फोन पर बातचीत करते थे.
एक दिन मंगेतर देवानंद ने खुशबू से मिलने के लिए उस पर दबाव बनाया. खुशबू अपने मंगेतर देवानंद से मिलने भाभी के साथ शाहपुर बाजार चली गई. देवानंद और खुशबू मिलकर बातचीत कर रहे थे. इस दौरान देवानंद ने खुशबू की भाभी से यह कहकर दूर जाने को कहा कि हम लोगों को कुछ आपसी बात करनी है.
भाभी के कुछ दूर जाते ही देवानंद ने धारदार हथियार से खुशबू की गर्दन पर कई वार किए. घायल खुशबू की चीख सुनकर उसकी भाभी ने शोर मचाते हुए लोगों से मदद मांगी. वहीं, हमला करने के बाद देवानंद मौके से फरार हो गया. आसपास के लोगों ने हमले में बुरी तरह घायल खुशबू को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया. गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही खुशबू की मौत हो गई. खुशबू की हत्या की खबर के बाद उसके घर में मातम पसर गया है. पुलिस इस सनसनीखेज मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:
Ram Mandir: राम मंदिर भूमि पूजन के एक साल पूरे, सीएम योगी ने दी बधाई, अयोध्या में होंगे भव्य कार्यक्रम
Rita Bahuguna Joshi: रीता बहुगुणा जोशी का घर जलाने वाले पूर्व बीएसपी नेता भाजपा में शामिल, बढ़ा बवाल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)