यूपी में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. महाराजगंज में हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान एक शख्स ने अपनी ही साली के साथ शादी कर ली. मामला सामने आने के बाद अधिकारियों के होश उड़ गए हैं. अब इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं. बता दें कि महाराजगंज में 13 अक्टूबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. सरकार से मिलने वाली आर्थिक मदद के लालच में पहले से शादीशुदा शख्स ने अपनी साली के साथ ब्याह कर लिया, लेकिन अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी.


आरोपी शख्स कोल्हुई थाना क्षेत्र के बड़िहारी गांव का रहने वाला है. आरोपी शख्स के बच्चे भी है. इसके बावजूद उसने सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी के लिए पंजीकरण कराया और साली के साथ ही ब्याह रचा लिया. शादी समारोह में उसको जो उपहार मिला, उसे भी लेकर चला गया. 


गौरतलब है कि सरकार गरीबों की शादी कराने के लिए प्रति जोड़ा 51 हजार की रकम खर्च करती है. पंजीकरण के बाद इसका पात्रता का सत्यापन भी कराया जाता है, लेकिन हैरत की बात है कि साली से शादी रचाने वाले शख्स ने जिम्मेदारों को गुमराह कैसे कर दिया.


चार सदस्यीय समिति करेगी जांच
वहीं, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुधीर पांडेय ने बताया कि जो भी कसूरवार होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन ने बुधवार को मामले की जांच के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में टीम गठित की है. जिलाधिकारी ने मामले की हकीकत को सामने ‌लाने के लिए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में उपायुक्त श्रम व रोजगार, जिला पंचायत राज अधिकारी तथा जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी की टीम गठित की है.



ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: यूपी चुनाव को लेकर सोनिया गांधी के आवास पर कल शाम 6 बजे होगी कांग्रेस सीईसी की बैठक


Explained: उत्तराखंड में बेवक्त बारिश से हुई तबाही में अब तक कितने लोगों की मौत हुई? जानें- मौसम का हाल