मेरठ, एबीपी गंगा। मेरठ के हस्तिनापुर के मानपुर गांव में प्रधानी चुनाव को लेकर खूनी रंजिश देखने को मिली है। यहां शराब पार्टी के दौरान एक शख्स की ईंट से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी मृतक के शव को उसके घर के पास फेंक गए। सुबह शव बरामद होने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मृतक का नाम पूरन चंद था। दरअसल, मानपुर में 6 जुलाई को प्रधान का चुनाव होना है। चुनाव में गुरमीत और मेजर एक दूसरे के खिलाफ लड़ रहे हैं। ग्रामीणों के मुताबिक, गांव का रहने वाला 47 वर्षीय किसान पूरन चंद गुरमीत का समर्थक था। पूरन के परिजनों ने बताया कि रात करीब आठ बजे पूरन मेजर पक्ष के समर्थक ओम प्रकाश, जग्गू और नीटू के साथ घर से चला गया था। रात को सभी लोगों ने ओम प्रकाश के घर में बैठकर शराब पी। शराब खत्म होने पर ओम प्रकाश और बाकि लोगों ने पूरन चंद को मेजर के घर शराब लाने के लिए भेजा।
पूरन जब मेजर के घर पहुंचा तो उसने शराब देने से इन्कार कर दिया। पूरन चंद ने ये बात ओम प्रकाश को बताई। जिसके बाद ओमप्रकाश और बाकियों ने पूरन चंद पर शराब अकेले पी जाने का आरोप लगा दिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी। ओम प्रकाश समेत तीन लोगों ने ईंट से पीट-पीटकर पूरन को मौत के घाट उतार दिया और उसके शव को फेंककर फरार हो गए। गुरुवार सुबह करीब साढ़े चार बजे ग्रामीणों ने बीच सड़क पर खून से लथपथ पूरन चंद का शव पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी के बाद एसपी देहात अविनाश पांडे सहित दो थानों की फोर्स मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाते हुए शांत किया। एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।