भदोही. यूपी के भदोही जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां मामूली विवाद के बाद कालीन कारोबारी ने 35 वर्षीय एक युवक पर गोली चला दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि मामले में दो आरोपी अभी फरार चल रहे हैं.
जेसीबी से खुदाई बनी विवाद की वजह
यह घटना कारपेट एक्सपो मार्ट के सामने हुई है. पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी मदीना कारपेट कंपनी के अली मोहम्मद उर्फ डब्लू को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से लाइसेंसी बंदूक, तीन खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक, अली मोहम्मद ने बताया कि शिव शंकर पटेल नाम का शख्स आरोपी की जमीन पर जेसीबी से मिट्टी की खुदाई कर रहा था. इसी बात को लेकर अली मोहम्मद और शिव शंकर के बीच विवाद हो गया. विवाद के दौरान अली मोहम्मद अपने घर से लाइसेंसी बंदूक लेकर पहुंच गया और शिव शंकर पर तीन गोलियां चला दी. गोलीबारी में शिव गंभीर रूप से घायल हो गया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने अली मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका भाई शाह मोहम्मद और एक अन्य फरार है. पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि घटना का जल्द खुलासा करने वाली टीम को 10,000 का पुरस्कार दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: