कानपुर: दोस्तों के साथ शराब पी रहे युवक की गोली मारकर हत्या, युवती समेत दो आरोपी गिरफ्तार
कानपुर में बीती रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. पुलिस ने एक युवती समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले की जांच अभी जारी है.
कानपुर. कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद भी कानपुर में अपराध थम नहीं रहे हैं. बदमाशों ने एक बार फिर जिले में एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. आधा दर्जन दबंगों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. दबंगों ने युवक के दोस्त पर भी हमला किया है. गंभीर हालत में उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए.
मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. मृतक का नाम धीरज गुप्ता था. धीरज कल्याणपुर के आवास विकास में रहता था. धीरज गुप्ता एक निजी स्कूल की वैन चलाता था. खबर के मुताबिक, धीरत अरमापुर नहर पटरी के पास अपने दोस्तों के साथ देर रात शराब पी रहा था. इसी दौरान इलाके में रहने वाले दबंगों से उसका झगड़ा हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दबंगों ने धीरज को गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. वहीं, उसके साथी ब्रजेश को गंभीर रूप से घायल कर दिया.
युवती समेत दो आरोपी गिरफ्तार बताया जा रहा है कि धीरज जिन लोगों के साथ शराब पी रहा था उनमें से एक का क्षेत्र में रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. उसी के विवाद में क्षेत्रीय दबंगों ने कहासुनी के बाद हमला बोल दिया. पुलिस ने मामले में युवती सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि गोली चलाने वाले दबंगों की तलाश के लिए पांच टीमें लगाई हैं.
ये भी पढ़ें: