आगरा. यूपी के आगरा जिले में एक पार्टी के दौरान युवक को गोली लग गई. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. पुलिस ने गोली चलाने के आरोप में एक युवक को हिरासत में लिया है. पुलिस अभी मामले में पूछताछ कर रही है.


परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक का नाम आदिल था और वो थाना एत्माद्दौला के प्रकाश नगर का निवासी था. पेशे से पेंटर आदिल के दो बच्चे हैं. परिजनों ने पुलिस को बताया कि सोमवार शाम को उसे एक युवक घर से बुलाकर ले गया था. परिजनों का आरोप है कि आदिल को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी. घायल आदिल को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई. आदिल के बाई तरफ कंधे में गोली लगी हुई थी. परिजनों ने बताया कि आदिल को गोली लगने के बाद उसे एस एन मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां से दिल्ली गेट स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया. मंगलवार सुबह आदिल की इलाज के दौरान मौत हो गई.


एसपी सिटी रोहन बोत्रे ने कहा कि युवक अपने दोस्त के साथ पार्टी मनाने गया था. इसी दौरान दोस्त की रिवॉल्वर से गोली चल गई और वो बुरी तरह घायल हो गया. फिलहाल घटना की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि इलाज के दौरान आदिल से बयान लिए गए थे. उसने पूरी घटना की जानकारी दी है. इसकी रिकॉर्डिंग भी की गई है. पुलिस ने बताया कि धर्मेंद्र वर्मा नाम के युवक पर गोली चलाने का आरोप है. पुलिस ने धर्मेंद्र वर्मा को हिरासत में लिया है और बाकी और कौन लोग साथ थे, इसकी पूछताछ चल रही है.


ये भी पढ़ें:



नोएडा: कुख्यात सुंदर भाटी के करीबी निजाम की 25 करोड़ की संपत्ति जब्त, धमका कर स्कैप का ठेका हथियाते थे


लखनऊ: भदोही के सांसद को धमकी देने वाला गोवा से गिरफ्तार, फोन पर कही थी परिवार समेत खत्म करने की बात