Murder in Raebareli: रायबरेली के हरचंदपुर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दबंगों ने लाइसेंसी बंदूक से एक युवक की हत्या कर दी. युवक की हत्या के बाद इलाके में सनसनी मच गई है. मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक सहित लगभग आधा दर्जन थानों की पुलिस (UP Police) ने पहुंचकर मोर्चा संभाला. तब कहीं जाकर ग्रामीण व परिजन शव के पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए.


दिल दहला देने वाला ये मामला हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गढ़ी खास के प्रधान लक्ष्मीकांत के गेस्ट हाउस का है. गेस्ट हाउस में दो लाइसेंसी बंदूके रखी हुई थी. बताया जा रहा है कि देर शाम राजवीर नाम के एक युवक व उसके साथी ने लाइसेंसी बंदूक से उसी गेस्ट हाउस में रहने वाले शुभम की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी. हत्या की खबर के बाद  गेस्ट हाउस के सामने ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा. भीड़ को बेकाबू देख 6 थानों की पुलिस फोर्स के साथ अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने भी मोर्चा संभाला. घंटों की मशक्कत के बाद परिजनों व ग्रामीणों को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी किया.


क्या है पुलिस का दावा?
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गढ़ी खास के प्रधान लक्ष्मीकांत के यहां शुभम, राजवीर और अन्य लड़के रहते थे. जहां सुरक्षा में तैनात गार्डों की लाइसेंसी बंदूक रखी गई थी. फोटो खिंचाते समय राजवीर की बंदूक से शुभम को गोली लग गई जिससे उसकी मौत हो गई. जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.



ये भी पढ़ें:


Varun Gandhi का बड़ा बयान- किसानों का दूंगा साथ, अन्याय के खिलाफ हमेशा उठाता हूं आवाज


Narendra Giri Death: नरेंद्र गिरि की मौत पर राम विलास वेदांती ने उठाए कई सवाल, जानिए क्या-क्या कहा