शामली. यूपी के शामली जिले के लाक गांव में देर रात फॉर्म हाउस में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. युवक की हत्या के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. घटना के पीछे मामूली विवाद बताया जा रहा है. मामले में आरोपी फरार चल रहा है.


फॉर्म हाउस पर था युवक
लाक गांव में रहने वाले रिटायर्ड फौजी राज सिंह के बेटे धीरज का अपने घर से कुछ दूरी पर गांव के बाहरी हिस्से पर फॉर्म हाउस है. देर रात करीब 11 बजे धीरज अपने फॉर्म हाउस पर था. रात के समय अचानक फार्म हाउस से गोली चलने की आवाज आई तो कुछ ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे. वहां धीरज मृत हालत में पड़ा था और फॉर्म हाउस पर कोई नहीं था. जानकारी मिलते ही गांव के कुछ और लोग भी वहां पहुंचे. सूचना दिए जाने पर पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव, अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, नगर कोतवाली शामली प्रभारी सत्यपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की.


मृतक धीरज के पिता का कहना है कि हमारी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, लेकिन जब गोली आवाज की सूचना मिली तो हम लोगों ने मौके पर जाकर देखा कि फॉर्म हाउस पर धीरज मृत पड़ा है और पास से नीटू नाम का व्यक्ति निकल रहा है. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है.


जांच में जुटी पुलिस
वहीं, पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने बताया कि सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव लाक में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. गोली मारने वाले व्यक्ति और मृतक के जानने वाले के बीच विवाद हुआ था. पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.


ये भी पढ़ें:



शामली: रास्ते पर भरे पानी से गांववाले हुए परेशान, सरकार को दे डाली पलायन की धमकी


केन बेतवा लिंक परिय़ोजना को लेकर UP-MP सरकार के बीच एमओयू साइन, बुंदेलखंड में नहीं होगी पानी की किल्लत