प्रयागराज: लड़की के इंकार के बाद एकतरफा प्यार में युवक ने खुद को मारी गोली, मौत
प्रतापगढ़ में एकतरफा प्यार में युवक ने खुद को गोली मार ली। अस्पताल ले जाते वक्त युवक की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक लड़की पर शादी का दवाब बना रहा था युवक, लेकिन उसके मना करने के बाद उसने यह कदम उठा लिया।
![प्रयागराज: लड़की के इंकार के बाद एकतरफा प्यार में युवक ने खुद को मारी गोली, मौत A man shot himself in pratapgarh one sided love प्रयागराज: लड़की के इंकार के बाद एकतरफा प्यार में युवक ने खुद को मारी गोली, मौत](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/07/09152201/prayagrajn-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रतापगढ़, एबीपी गंगा। प्रतापगढ़ जिले में एकतरफा प्यार में असफल युवक ने खुद को गोली मारकर जान दे दी। जानकारी के मुताबिक युवती ने शादी से इन्कार कर दिया था, इसके बाद युवक ने यह कमद उठा लिया। आनन फानन में युवक को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
महेशगंज थाना क्षेत्र के रेवती राम का पुरवा गांव निवासी रंजीत गौतम उसी गांव की रहने वाली युवती से एकतरफा प्यार करता था। वह आए दिन उसे प्रेम पत्र भेजता था। यही नहीं उसकी भाभी को फोन कर युवती से बात कराने का दबाव बनाता था लेकिन युवती बात करने से मना कर देती थी। इस बीच रंजीत सोमवार दोपहर बाइक से उसके घर पहुंचा और आवाज देकर उसे बुलाया। युवती बाहर निकली तो हाथ पकड़कर जबरन अपनी बाइक पर बैठाने की कोशिश की।
इस बीच युवती के आवाज देने पर उसकी चचेरी बहन आ गई और उसने हाथ पकड़कर उसे अपनी ओर खींच लिया। इस बात से नाराज होकर उसने खुद को गोली मार ली। जिसके बाद वह गिर पड़ा। गोली की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पाकर चौकी इंचार्ज धीरेंद्र ठाकुर मौके पर पहुंचे और उसे सीएचसी बाघराय ले गए। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे प्रयागराज स्थित एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)