बुलंदशहर: पुलिस के रवैये से नाराज युवक ने कल्क्ट्रेट परिसर में आत्महत्या की कोशिश की
बुलंदशहर में एक युवक ने कलेक्ट्रेट परिसर में कैरोसिन छिड़ककर आत्महत्या के प्रयास कर रहा था इस बीच सुरक्षाकर्मियों ने ऐन मौके पर उसे दबोच लिया।
![बुलंदशहर: पुलिस के रवैये से नाराज युवक ने कल्क्ट्रेट परिसर में आत्महत्या की कोशिश की A man tried to commit suicide in Bulandshahr बुलंदशहर: पुलिस के रवैये से नाराज युवक ने कल्क्ट्रेट परिसर में आत्महत्या की कोशिश की](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2019/07/24203104/girlstudentsuicide-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बुलंदशहर, एबीपी गंगा। बुलंदशहर कलक्ट्रेट परिसर में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब पुलिस के ढुलमुल रवैये से त्रस्त एक युवक ने डीएम कार्यालय के बाहर मिट्टी का तेल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। गनीमत ये रही कि इस दौरान कलक्ट्रेट में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने युवक की मंशा को भाप लिया और युवक माचिस जला पाता उससे पहले ही युवक को दबोच लिया गया। फिलहाल युवक को हिरासत में लेकर पुलिस अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। युवक का नाम आरिफ बताया जा रहा है।
आरिफ का आरोप है कि उसके छोटे हाथी वाहन (टाटा मैजिक) को कुछ दिन पहले कुछ लोगों ने जबरन छीन लिया था। आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। इतना ही नहीं आरोप तो यहां तक है कि लूटे गए वाहन के बारे में पता होने के बाद भी खुर्जा पुलिस ने वाहन बरामद करने की जहमत नहीं उठाई। इसी से खफा युवक मिट्टी का तेल छिड़ककर कलक्ट्रेट पहुंचा और आत्मदाह का प्रयास किया।
हालांकि बुलंदशहर एसएसपी की ओर से दावा किया जा रहा है कि इस मामले स्वाट टीम को लगाया गया है, और पूरे मामले की बारीकी से जांच भी कराई जा रही है। जांच में जो लोग दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)