मुरादाबाद, एबीपी गंगा। मझोला थाना इलाके के डिंडोरी गांव में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ससुर ने अपनी बहू की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या की वजह चौंकाने वाली है। आरोपी शख्स का नाम शंकर है। पेशे से किसान शंकर की पत्नी सुमन की चार महीने पहले बीमारी के चलते मौत होग ई थी। शंकर अपने बेटे आकाश उसकी पत्नी सीमा व चार महीने के पोती के साथ रहता था। सोमवार की सुबह शंकर के खेत पर काम पर जाने के बाद आकाश भी घर से निकल गया। देर रात जब आकाश अपने घर पहुंचा तो उसे अपनी पत्नी मृत मिली।
आकाश ने अपने पिता से इसकी वजह पूछी तो उन्होंने बताया कि सीढ़ियों से गिरने के कारण सीमा की मौत हो गई। सीमा की मौत के बाद चंडीगढ़ में रहने वाले उसके परिवार को भी इसकी जानकारी दी गई। तड़के सीमा के परिजन मुरादाबाद पहुंचे तो उन्हें सीमा का शव देखने के बाद उसकी हत्या का अंदेशा हुआ। सीमा के परिजनों ने मामले की तफ्तीश के लिए पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो शंकर ने अपना गुनाह कबूल लिया।
खाना देने पर ले ली शंकर ने जान!
शंकर ने बताया कि खेत से दोपहर 3 बजे घर आया और उसने सीमा से खाना मांगा। सीमा ने उसे खाना देने के बजाय गाली-गलौज शुरू कर दी और अपने ससुर से झगड़ने लगी। गुस्साए शंकर ने सीमा का गला दबा दिया जिससे उसकी मौत हो गई। देर रात जब उसका बेटा आकाश घर आया तो उसने सीमा की मौत की झूठी जानकारी दी।
सीमा के परिजनों का आरोप है कि शंकर ने उनकी बेटी को अकेला पाकर उसके साथ बुरा काम करने की कोशिश की होगी और विरोध करने पर उसे मार डाला। फिलहाल मुरादाबाद पुलिस ने सीमा के परिजनों की तहरीर पर देहज और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।