UP News: मेरठ (Meerut) के कौखेड़ा में एमबीए (Meerut) की पढ़ाई कर रहे एक युवक की रविवार को गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है. यह घटना तब हुई जब वह थाने से लौट रहा था. उसने थाने में अपनी शिकायत में कहा था कि उसे मारने की धमकी मिल रही है. उधर, मृतक के पिता का कहना है कि उनके बेटे वैभव त्यागी (25) को जब से यह पता चला था कि हमारे खेत से गन्ने की चोरी हो रही है, तभी से उसे मारने की धमकी मिल रही थी. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जबकि तीन अभी भी फरार हैं.
वैभव मेरठ के एक प्राइवेट कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई कर रहा था और साथ ही एक प्राइवेट फर्म में काम भी करता था. वैभव की मौत से उसका परिवार सदमे में है. उसके रिश्तेदारों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि अगर वह समय रहते कार्रवाई करते तो वह अभी जिंदा होता. वैभव के घरवालों ने बताया कि उसकी पिछले साल ही शादी हुई थी और उसकी पत्नी गर्भवती है.
ग्रामीणों ने सुनी गोली की आवाज, पुलिस को बुलाया
उधर, वैभव के भाई अक्षय त्यागी ने बताया, 'जब वह घर आ रहा था तो आरोपी हाइवे के पास उसका इंतजार कर रहे थे. उन्होंने उसकी बाइक रुकवाई और उसे बुरी तरह से पीटा. उसके बाद उसे गोली मारकर उसे खून में लथपथ छोड़कर भाग गए.' वहीं, पुलिस ने बताया कि वैभव रविवार दोपहर थाने आया था. वह ग्रामीणों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराना चाहता था जिन्होंने उसे सुबह में ही मारने की धमकी दी थी. यह जानकारी तब पता चला जब खेत में काम कर रहे कुछ ग्रामीणों ने गोली की आवाज सुनी और उन्होंने तुरंत पुलिस को बताया. वैभव को अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
Trains Cancelled: गोरखपुर से लखनऊ रूट पर 8 जून तक कैंसिल रहेंगी ये गाड़ियां, यहां देखें लिस्ट
वैभव के पिता राजीव त्यागी ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे को यह जानकारी मिली थी आरोपियों ने एक महीने पहले हमारे खेत से गन्ने काटे थे. वे तभी से वैभव को मारने की धमकी दे रहे थे. राजीव त्यागी ने बताया, 'मेरा बेटा एमबीए कर रहा था और एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. उसकी एक साल पहले शादी हुई थी. उसकी पत्नी गर्भवती है. इस घटना से कई जिंदगियां बर्बाद हो गईं.'
पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. एससी, ग्रामीण, केशव कुमार ने बताया, 'हमें शिकायत मिली है और इसके लिए एक अधिकारी को जांच में लगाया है. पुलिस जांच के लिए गांव पहुंचती इससे पहले ही वैभव की गोली मारकर हत्या कर दी गई.'
ये भी पढ़ें -
Gyanvapi Masjid Survey: वकील विष्णु जैन का दावा- 'हमने ज्ञानवापी में काफी बड़ा शिवलिंग देखा'