बरेली: कलयुगी मां ने खेत में फेंक दी नवजात बच्ची, अस्पताल में लड़ रही जिंदगी की जंग
बरेली में कलयुगी मां ने दो दिन की बच्ची को खेत में फेंक दिया. बच्ची की हालत नाजुक है. उसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है,.
बरेली. यूपी के बरेली जिले में कलयुगी मां का क्रूर चेहरा देखने को मिला है. दो दिन पहले पैदा हुई बच्ची को कलयुगी मां ने मरने के लिए कड़ाके की ठंड में खेत में ही फेंक दिया. एक ग्रामीण ने जब इस बच्ची को देखा तो उसे अपने घर ले गया, जिसके बाद प्रधान और पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने नवजात को जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची का बर-बार दौरे पड़ रहे हैं.
खेत में पड़ी मिली बच्ची ये मामला सिरौली थाना इलाके के हरदासपुर का है. वीरेंद्र नाम के राज मिस्त्री की नजर खेत में बच्ची पर पड़ी थी. डॉ. शर्मा ने बताया कि रोने की आवाज सुनकर वीरेंद्र सरसों के खेत के अंदर घुसे तो उनकी नजर नवजात पर पड़ी. बच्ची वहां पर सरसों के पौधों के बीच नग्न अवस्था में पड़ी थी. ठंड से उसका शरीर नीला पड़ने लगा था.
उन्होंने आगे बताया कि आस-पास देखने पर भी कोई नजर नहीं आया तो वीरेंद्र ने बच्ची को उठाकर अपनी जैकेट से ढक लिया और उसे संभालकर घर ले आए. बच्ची के वीरेंद्र के घर आते ही लोग उसे देखने पहुंचने लगे. वीरेंद्र ने इसकी जानकारी ग्राम प्रधान और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बच्ची को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया. डॉक्टरों ने बताया कि बच्ची का वजन दो किलो है. बच्ची की हालत अभी खतरे से बाहर नहीं है. उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें: