UP News: सीएम योगी के सामने मुस्लिम युवक ने सुनाया रामचरितमानस का पाठ, मुख्यमंत्री ने थपथपाई पीठ
Muslim Youth Ramcharitmanas: गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में पहुंचते ही वे वहां लगी प्रदर्शनी का अवलोकन करने लगे. इस दौरान उनके साथ BJP सांसद रवि किश भी रहे.
Gorakhpur News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर के योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में दिव्या कला एवं कौशल प्रदर्शनी में एक मुस्लिम युवक के मुंह से श्रीरामचरितमानस का पाठ सुनकर भाव विभोर हो गए. बीजेपी सांसद रवि किशन के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन कर रहे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुस्लिम युवक की पीठ थपथपाई और उसे गंगा-जमुना तहजीब की मिसाल बताया.
गोरखपुर के योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में शनिवार को दिव्यांगजनों को सशक्त बनाने के लिए ट्राई साइकिल और अन्य उपकरण वितरण के साथ उनके सम्मान के लिए देश के ख्याति प्राप्त दिव्यांगजनों को सम्मानित करने पहुंचे. प्रेक्षागृह में पहुंचते ही वे वहां लगी प्रदर्शनी का अवलोकन करने लगे. इसी प्रदर्शनी के दौरान स्टॉल के अंदर मौजूद एक मुस्लिम युवक उन्हें श्रीरामचरितमानस का पाठ सुनाने लगा. मुस्लिम युवक द्वारा श्री रामचरितमानस का धारा प्रवाह पाठ सुनकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मुस्कुराने लगे.
VIDEO | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath (@myogiadityanath) participated in ‘Divine Art and Skill Exhibition’ in Gorakhpur earlier today. pic.twitter.com/QNMNcvV02n
— Press Trust of India (@PTI_News) February 3, 2024
वहीं उनके साथ प्रदर्शनी का अवलोकन कर रहे गोरखपुर के बीजेपी सांसद रवि किशन भी एकटक उसे देखकर हैरत में पड़ गए. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुस्लिम युवक को गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल बताते हुए उसकी पीठ थपथपाई और उसका हौसला बढ़ाया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हैं. यहां पर वे 3 से 5 फरवरी तक चलने वाली दिव्य कला एवं कौशल प्रदर्शनी में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दिव्यांगजन को ट्राईसाइकिल एवं सहायक उपकरण वितरित किए.
वहीं गोरखपुर दौरे को लेकर सीएम योगी ने एक्स पर लिखा-"गोरक्षनगरी गोरखपुर में आज से आयोजित तीन दिवसीय 'दिव्य कला एवं कौशल प्रदर्शनी' का शुभारंभ हुआ. इस अवसर पर दिव्यांग भाई-बहनों को ट्राइसाइकिल व सहायक उपकरण भी वितरित किए गए. डबल इंजन की सरकार दिव्यांगजन और निराश्रित बुजुर्गों का संबल बनकर उनके स्वावलंबन के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. प्रदर्शनी आयोजकों एवं लाभार्थियों को हार्दिक बधाई!"
UP News: समाधान दिवस में महिला ने डीजल डालकर किया आत्महत्या का प्रयास, पुलिस ने हिरासत में लिया