फिल्म बाला का नया वीडियो हुआ आउट, आयुषमान थिरकते हुए आए नजर
आयुष्मान खुराना जल्द ही ‘बाला’ फिल्म में एक अलग ही लुक में दिखाई देंगे। हाल ही में आयुषमान खुराना ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया हैं, जिसमें वो गाने की शूटिंग करते दिखाई दिए हैं।
![फिल्म बाला का नया वीडियो हुआ आउट, आयुषमान थिरकते हुए आए नजर A new video out from film Bala, Ayushmaan khurana was seen dancing फिल्म बाला का नया वीडियो हुआ आउट, आयुषमान थिरकते हुए आए नजर](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/04/14182016/ayushman_khurana-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एंटरटेनमेंट डेस्क। अगर हम ये कहें कि बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के सितारे इस वक्त बुलंदियों पर हैं। तो गलत नहीं होगा। हाल ही में आयुष्मान ने बेस्टर एक्टर का नेशनल अवॉर्ड जीता है, उनकी फिल्म ‘अंधाधुन’ को बेस्ट हिंदी मूवी का नेशनल अवॉर्ड मिला है। हाल ही में फिल्म बाला का टीजर रिलीज किया गया था। जिसमें आयुषमान खुराना एक बुर्जूग आदमी के लुक में नजर आए थे।
आयुष्मान खुराना ने इस फिल्म में अपने इस लुक से सबको चौंका दिया है। फिल्म के टीजर में आयुष्यमान खुराना ‘बाल्ड’ यानी गंजे नजर आने वाले हैं। टीजर में दिखाया गया है, आयुष्मान मोटर साइकिल पर टशन दिखाते हुए जा रहे हैं। ऐसा करते हुए वो शाहरुख का ‘कोई ना कोई चाहिए प्यार करन वाला’ गाना गा रहे हैं। लेकिन तभी बीच में ज़ोर से हवा चलती है और उनकी टोपी उड़ा चाती है, इसी के साथ एक्टर का सारा टशन हवा हो जाता है।
आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया हैं। जिसमें वो गाने की शूटिंग करते दिखाई दे रहे हैं। ब्लैक ट्रैक सूट में वो एक गाने के साथ एंट्री कर रहें है और जब वीडियो खत्म होने जा रहा है तो एक स्टाइल के साथ वो वीडियो का एंड करते है। साथ ही कैप्शन में लिखा, बाला को पुकारा # बाला आ गया! बेस्ट ऑफ लक @ अक्षय कुमार सर। हम भी जल्द आ रहे हैं। फिल्म में उनके साथ भूमि पडनेकर और यामी गौतम नजर आएंगी। फिल्म 12 नवबंर को रिलीज होगी।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)