(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
गाजियाबाद: 8 दिन के नवजात ने दी कोरोना को मात, 15 दिन इलाज के बाद निगेटिव आई कोविड रिपोर्ट
गाजियाबाद में 8 दिन के नवजात ने कोरोना संक्रमण को मात दी है. 15 दिन तक अस्पताल में चले इलाज के बाद नवजात की कोविड रिपोर्ट निगेटिव आई है.
गाजियाबाद. कोरोना संक्रमण के कारण देश में रोजाना हजारों लोगों की मौतें हो रही हैं. वहीं, कई ऐसे भी हैं जो संक्रमण का डटकर मुकाबला कर उसे मात दे रहे हैं. यूपी के गाजियाबाद में भी एक नवजात ने कोरोना को मात दी है. जिले के यशोदा अस्पताल में भर्ती नवजात को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है. कोरोना संक्रमण के कारण नवजात का इलाज 15 दिनों तक चला. 15 दिन के इलाज के बाद उसने कोरोना को मात दे दी.
डिलीवरी के बाद मां हुई थी संक्रमित
यशोदा अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि डिलीवरी से पहले उसकी मां कोरोना निगेटिव थी. घर जाने के बाद उसे संक्रमण हो गया. 8 दिन का बच्ची भी इस दौरान कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया.
A newborn baby from Ghaziabad beats COVID-19
— ANI (@ANI) April 30, 2021
“Mother was Covid(-ve) before delivery. After going home she has got infected. The 8-days-old baby also got the virus. Infant has now tested negative for COVID-19, we have discharged newborn after 15 days of treatment,” says Doctor. pic.twitter.com/uo4CRvza2N
डॉक्टरों ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव नवजात का 15 दिन तक अस्पताल में इलाज चला. नवजात की कोरोना रिपोर्ट अब निगेटिव आई है. इलाज के 15 दिन बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है.
ये भी पढ़ें: