Prayagraj News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में कुछ समय पहले ही माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर बनाए गए फ्लैट्स को गरीबों में बांटा गया था. इसी क्रम में अब उत्तर प्रदेश सरकार माफिया अतीक अहमद के कब्जे से खाली कराई गई जमीन पर बच्चों का पार्क बनाने की तैयारी में दिख रही है. जानकारी के अनुसार बाढ़ प्रभावित इलाके में होने के कारण जमीन पर फ्लैट्स का निर्माण नहीं किया जा सकता है. 


दरअसल प्रयागराज के झूंसी थाना क्षेत्र के हवेलिया इलाके में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से जमीन खाली कराई गई थी. जिस पर अब पार्क का निर्माण कराया जाएगा. यहां माफिया अतीक अहमद के कब्जे से खाली हुए 400 वर्ग गज के प्लाट पर बच्चों के लिए पार्क के साथ ही मेडिटेशन सेंटर भी बनाया जाएगा. बताया जा रहा है कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में होने की वजह से इस जमीन पर फ्लैट का निर्माण नहीं हो सकता है.


प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत बने थे फ्लैट्स


फिलहाल मिली जानकारी के अनुसार कागजी औपचारिकताओं के बाद जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा. इससे पहले लूकरगंज इलाके में अतीक के कब्जे से खाली कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए 76 फ्लैट बनाए गए थे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने गरीबों के फ्लैट के इस ड्रीम प्रोजेक्ट का शिलान्यास और लोकार्पण किया था. प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत गरीबों के लिए इन 76 फ्लैट्स को बनाया गया था.


6 हजार से ज्यादा ने किया था आवेदन


बता दें कि प्रयागराज में लोगों के बीच अतीक अहमद के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बने फ्लैट्स को पाने के लिए लोगों के बीच होड़ मची थी. जिसके चलते 1731 वर्ग मीटर पर बने 76 फ्लैट्स को पाने के लिए 6 हजार से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया था. जिसमें से सिर्फ 1600 ही पात्र पाए गए और फिर लॉटरी के जरिए 76 लोगों को फ्लैट मिला था.


यह भी पढ़ेंः 
UP Cabinet Meeting: यूपी कैबिनेट की बैठक में पास हुए 23 अहम प्रस्ताव, योगी सरकार ने लिए ये बड़े फैसले