शाहजहांपुर: सोते समय व्यक्ति की हत्या से मचा हड़कंप, सिर पर ईंट से किया वार
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में रात को सोते समय एक व्यक्ति की ईंट से सिर को कुचल कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया और परिजनों की शिकायत पर अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
शाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक व्यक्ति की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी का माहौल है. यहां रात को सोते समय एक व्यक्ति की ईंट से सिर को कुचल कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ईंट से किए गए सिर पर वार
जलालाबाद थाने के प्रभारी जसवीर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि थाना अंतर्गत ड्यूरा गांव में रहने वाला 55 वर्षीय धनपाल शर्मा गुरुवार को मतदान करने के बाद रोड पर बनी अपनी दुकान में जाकर सो गया था. उन्होंने परिजनों के हवाले से बताया कि आज सुबह जब लोग शौच को गए तो धनपाल का शव चारपाई पर लटकते देखा जिसकी किसी अज्ञात व्यक्ति ने ईंट से सिर कुचल कर हत्या कर दी है. उन्होंने बताया कि इसके बाद परिजनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी.
पुलिस कर रही जांच
सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया और परिजनों की शिकायत पर अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इसे भी पढ़ेंः
कोलकाता: अज्ञात लोगों के हमले में घायल हुए बीजेपी उम्मीदवार शिवाजी राय, टीएमसी पर लगा आरोप
West Bengal Election: मिथुन चक्रवर्ती हुए कोरोना पॉजिटिव, बीजेपी के लिए कर रहे थे ताबड़तोड़ रैलियां