उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एसएसपी ऑफिस के पास नाजिर खान नाम के एक शख्स ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया. नाजिर खान को वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया. जब नाजिर खान से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि उसके साथ एक व्यक्ति ने जमीन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी की है, जिसमें उसने मुकदमा भी दर्ज कराया है. लेकिन जांच अधिकारी मोहित कुमार आरोपियों का साथ दे रहे हैं और उससे 40 हज़ार रुपये की रिश्वत भी मांग रहे हैं. जब उसने रिश्वत देने से इनकार कर दिया और शिकायत करने की बात कही तो जांच अधिकारी मोहित कुमार पर आरोप है कि उन्होंने शिकायतकर्ता को किसी भी झूठे मामले में जेल भेजने की धमकी दी है, जिसपर अब वो एसएसपी मुरादाबाद के ऑफिस में पेट्रोल साथ लेकर आत्मदाह करने पहुंच गया था. फिलहाल, पुलिस अधिकारी नाजिर खान के मामले में दर्ज मुकदमे की जांच रिपोर्ट मंगाकर उसे पूरा न्याय दिलाने का भरोसा दिला रहे हैं.


मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अगवानपुर क्षेत्र में रहने वाले नाजिर खान ने अपने साथ 13 लाख रुपये की जमीन दिलाने के नाम पर हुई धोखाधड़ी के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था. नाजिर खान का आरोप है कि जांच अधिकारी उसके मुकदमे में कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं और आरोपियों की मदद कर रहे हैं. इसके साथ ही नाजिर खान ने आरोप लगाया कि जांच अधिकारी मोहित कुमार उससे 40 हजार रुपये की रिश्वत भी मांग रहे हैं. जब उसने इसकी शिकायत आला अधिकारियों से करने की बात कही तो मोहित कुमार ने उसे किसी भी झूठे मामले में जेल भेजने की धमकी दी.


पुलिस ने नाजिर खान को हिरासत में लिया 


आज वह सब तरफ से निराश हो गया और एसएसपी ऑफिस पर पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने पहुंच गया. नाजिर खान के आत्मदाह करने की धमकी की जानकारी मुरादाबाद पुलिस और एलआईयू को पहले से थी. जैसे ही आज एसएसपी ऑफिस के बाहर नाजिर खान ने अपने ऊपर पेट्रोल डाला, वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने दौड़कर उसे पकड़ लिया और उसे हिरासत में लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया. बाद में उसे थाना सिविल लाइंस ले जाया गया.


मामले की जांच में जुटी पुलिस 


मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक अमित आनंद का कहना है कि वक्त रहते नाजिर खान को आत्मदाह करने से रोक लिया गया है और अब उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. अमित आनंद के मुताबिक, अब वह नाजिर खान द्वारा दर्ज कराए गए मुकदमे की जांच रिपोर्ट तलब कर रहे हैं और जल्द ही नाजिम खान को कानून के नियमों के अनुसार न्याय मिलेगा.


ये भी पढ़ें.


बेटी के हत्यारों को सजा दिलाने के लिये एक पिता का संघर्ष, डेढ़ महीने बाद दर्ज हुआ मुकदमा