अलीगढ़: बैंड संचालक की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने जताया आपसी रंजिश का शक
यूपी के अलीगढ़ जिले में एक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.
![अलीगढ़: बैंड संचालक की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने जताया आपसी रंजिश का शक A person shot dead in Aligarh investigation begins ANN अलीगढ़: बैंड संचालक की गोली मारकर हत्या, परिजनों ने जताया आपसी रंजिश का शक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/02/0df05861265a41f13abea9280ad04388_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अलीगढ़. इगलास कस्बा निवासी बैंड संचालक की बीती रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. शख्स का शव सुबह सब्जी मंडी के पीछे पड़ा मिला है. इलाके में शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. मामले की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की.
मृतक की पहचान विश्वप्रताप (25) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि विश्वप्रताप रविवार रात घर से गायब था. परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन वो कहीं नहीं मिला. परिजनों को सुबह मंडी के पीछे उसकी लाश मिलने की खबर मिली. परिजन और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों ने बताया कि रंजिश के चलते विश्वप्रताप की गोली मारकर हत्या की गई है. उन्होंने बताया कि वो चार बैंडों का संचालन कर रहा था. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
पुलिस उपाधीक्षक मोहसिन खान ने बताया कि सोमवार सुबह लगभग 7:30 बजे एक शव मिला था. जांच करने पर पाया कि विश्वप्रताप नाम के एक व्यक्ति की थी. जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि कुछ लोगों ने यहां पर साथ में बैठकर फायर किया है. पास में बीयर की केन भी मिली है.
ये भी पढ़ें:
UP Lockdown Photos: कहीं सड़कें सुनसान, तो कहीं लगी लोगों की भीड़, तस्वीरों में देखें लॉकडाउन का हाल
अस्पतालों में अव्यवस्था से भड़के केंद्रीय मंत्री, योगी को पत्र लिखकर कहा- अधिकारी फोन नहीं उठाते
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)