मऊ. यूपी के मऊ जिले में उस वक्त बवाल हो गया जब एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस वारदात से नाराज ग्रामीणों ने पुलिस वैन को आग के हवाले कर दिया. इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में कर लिया है.
बता दें कि ये पूरा मामला स्थानीय थाना क्षेत्र के असलपुर गांव का है. सितंबर 2019 में ग्राम प्रधान मुन्ना बागी की भरी पंचायत के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या के पीछे चुनावी रंजिश बताई जा रही थी. हत्या के आरोपी राहुल ने फिर मुन्ना भागी के भतीजे अरविंद को दौड़ा कर उसे गोली मारकर हत्या कर दी. अरविंद की हत्या से ग्रामीणों में रोष फैल गया. नाराज ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ी को अपना निशाना बनाया और उसमें आग लगा दी. ग्रामीणों ने इसके अलावा एक बाइक भी फूंक दी. साथ ही आरोपी के गांव पर हमला कर दूसरे घरों में रखे पुआल को भी आग लगा दी. मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और हालात को काबू में लिया.
आरोपी की तलाश जारी
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार घुले ने बताया कि सोमवार शाम हसनपुर गांव में तीन युवक रोजाना दौड़ने जाते थे. इनमें से एक युवक अरविंद को बाइक सवार 2 लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. अरविंद के साथ दौड़ लगा रहे दो युवक डर कर मौके से भाग गए. फिलहाल आरोपी की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें: