प्रयागराज: दिनदहाड़े दो युवकों पर फायरिंग से हड़कंप, एक की मौत, मौके पर पुलिस प्रशासन
प्रयागराज के अल्लापुर में दो युवकों पर फायरिंग हुई है. फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई है जबकि दूसरे की हालत गंभीर है.
![प्रयागराज: दिनदहाड़े दो युवकों पर फायरिंग से हड़कंप, एक की मौत, मौके पर पुलिस प्रशासन a person shot dead in prayagraj another is in serious condition ANN प्रयागराज: दिनदहाड़े दो युवकों पर फायरिंग से हड़कंप, एक की मौत, मौके पर पुलिस प्रशासन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/09132533/download_copy_720x540.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
प्रयागराज. यूपी के प्रयागराज जिले में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. जिले के टोल प्लाजा पर लाखों की लूट के बाद अब दो युवकों को दिनदहाड़े गोली मार दी गई है. इस गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर है. गोलीबारी की ये सनसनीखेज वारदात अल्लापुर इलाके की है. दोनों युवकों को गोली मारने के बाद बदमाश फरार हो गए. इस वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. एसएसपी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
आपसी रंजिश की आशंका मृतक का नाम शोभित बताया जा रहा है. गोलीबारी में शोभित का दोस्त सत्यम मिश्रा गंभीर रूप से घायल हुआ है. सत्यम को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस फिलहाल वारदात के पीछे आपसी रंजिश मानकर चल रही है. मामले की जांच अभी जारी है.
ये भी पढ़ें:
UP: भारी-भरकम बिजली बिल को देखकर किसान ने की आत्महत्या, अधिकारियों ने जड़ा था थप्पड़
अजीत सिंह हत्याकांड: पुलिस एनकाउंटर में मारा गया शूटर गिरधारी, एक लाख रुपये का था इनाम
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)