Police Team Got Beaten Up in Mathura: यूपी के मथुरा जिले में एक मामले में वृन्दावन (vrindavan) पहुंची पुलिस की एक टीम को बंधकर बनाकर पीटा गया. आरोपियों ने पुलिसकर्मियों को पहले बंधक बनाया और फिर उनके साथ मारपीट की गई. बता दें कि पुलिस की एक टीम मंगलवार देर रात फर्जी कागजात तैयार कर अपराध के एक मामले की जांच के लिए वृन्दावन पहुंची थी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और साइबर ब्रांच की टीम को बचाया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
वृन्दावन कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मंगलवार देर रात फर्जी कागजात तैयार कर अपराध करने के एक मामले की जांच के लिए आगरा साइबर शाखा के उपनिरीक्षक चेतन भारद्वाज के साथ कांस्टेबल प्रिंस व परवेज सुनरख मार्ग स्थित षट शिखर मंदिर के पास एक मकान में पहुंचे थे. तभी मकान से सटे एक खाली प्लॉट पर पहले से मौजूद कुछ लोगों ने सादे कपड़ों में आये पुलिसकर्मियों को दबोच लिया और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी.
11 आरोपी गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. स्थानीय पुलिस ने मौके से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से असलहे भी बरामद किए हैं. अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें: