फिरोजाबाद. जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब अदालत में पेशी के लिए आया बंदी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. फरार अपराधी को पकड़ने के लिए पुलिस ने तीन टीमें गठित की है. उधर, इस घटना में एक सिपाही की अपराधी के साथ मिलीभगत भी सामने आई है. आरोपी सिपाही के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
अपराधी ऋषि कुमार यादव अपनी पत्नी की हत्या के जुर्म में जेल में बंद था. उसे पेशी के लिए अदालत लाया गया था. इसी दौरान वो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. अपराधी के फरार होने की खबर के बाद पुलिस प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई. मामले की जांच की गई तो पता चला कि सिपाही महावीर सिंह कैदी के साथ मिला हुआ था. दोनों फोन पर बात भी कर रहे थे. फोन पर बात करने के बाद ऋषि फरार हो गया.
हिरासत में आरोपी सिपाही
एसएसपी अजय कुमार पांडे ने कार्रवाई करते हुए सिपाही महावीर सिंह को निलंबित कर दिया और उसे हिरासत में ले लिया. इसके अलावा फरार मुजरिम को गिरफ्तार करने के लिए तीन टीमें गठित कर दी हैं. एसएसपी का कहना है कि जब जांच की गई तो सिपाही महावीर सिंह बंदी से मिला हुआ पाया गया है. सिपाही के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें: