UP News: फतेहगढ़ जेल में एक बंदी की गोली लगने से हुई मौत, कमिश्नर ने दिए जांच के आदेश
UP News: फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ स्थित जिला जेल में बीते दिन बंदियों ने अपने साथी बंदी की मौत पर जमकर बवाल किया था. इस दौरान एक बंदी शिवम गोली लगने से घायल हो गया था. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
UP News: फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ स्थित जिला जेल में बीते दिन बंदियों ने अपने साथी बंदी की मौत पर जमकर बवाल किया था. बवाल के दौरान एक बंदी शिवम गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था. घायल बंदी ने जेलर पर गोली मारने का आरोप लगाया था. जिसको इलाज के लिए सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया था. इलाज के दौरान घायल बंदी शिवम की मौत हो गई. बंदी का शव मेडिकल कॉलेज से राम मनोहर लोहिया अस्पताल लाया गया है.
जिला जेल के बंदी संदीप की बीमारी से सैफई मेडिकल कॉलेज इटावा में मौत हो गई थी. मौत सूचना जेल में पहुंचते ही बंदी आक्रोशित हो गए और उन्होंने जेल के अंदर जबरदस्त तोड़-फोड़ शुरू कर दी और पथराव करने लगे. जेल में उपद्रव के दौरान कई बंदी व पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे. उपद्रव के दौरान ही एक बंदी शिवम निवासी ग्राम जैनापुर थाना राजेपुर जो बीते 5 साल से जेल में बंद था गोली लगने से घायल हो गया था. जिसको आनन-फानन में इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल लाया गया था . इलाज के दौरान घायल बंदी शिवम ने बताया था की जेल में बवाल चल रहा था हम गेट बंद कर रहे थे तभी जेलर ने मेरे गोली मार दी. हालत नाजुक होने पर घायल बंदी शिवम को सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया. जहां उसकी मौत हो गई.
कमिश्नर राजशेखर ने दी ये अहम जानकारी
डीजी जेल आनंद कुमार, कमिश्नर राजशेखर, आईजी प्रशांत कुमार ने फतेहगढ़ स्थित जिला जेल पहुंचकर बारीकी से पूरी घटना के बारे में जानकारी की डीजी जेल आनंद कुमार से काफी कुछ पूछने पर उन्होंने स्वीकार किया कि बंदी शिवम की मौत गोली लगने से हुई है और कहा कि जांच चल रही है शीघ्र ही घटना में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. कमिश्नर राजशेखर ने बताया कि जो घटना जिला जेल के अंदर हुई है उसकी कमेटी बनाकर जांच कराई जा रही है. बंदी की मौत के बाद जेल प्रशासन काफी सतर्क है.आला अधिकारी लगातार जेल पर नज़र बनाए हुए है. जेल में हुए उपद्रव की जांच के लिए प्रशासन के आला अधिकारी जेल में ही मौजूद है और जेल के हालात पर नज़र बनाए हुए है.वहीँ म्रतक बंदी शिवम के शव का देर रात पोस्टमार्टम कराकर शव को पैतृक गांव भेज दिया गया. जहाँ परिवार वालो ने शव का रामगंगा के पास अन्तिम संस्कार कर दिया.
ये भी पढ़ें :-