हापुड़. कोरोना महामारी के कारण प्रदेशभर में 10 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के दौरान जरूरी सेवाओं के अलावा किसी भी दुकान को खोलने की इजाजत नहीं है. हालांकि, कई जगहों पर दुकानदार सरकार की गाइडलाइन का पालन करते नहीं दिख रहे हैं. हापुड़ में भी ऐसा ही मामला सामने आया है. नगर कोतवाली क्षेत्र के कोठी गेट पर गारमेंट्स की दुकान खोलना एक शख्स को महंगा साबित हुआ है. पुलिस ने दुकानदार समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
दुकान का नाम खरबंदा गारमेंट्स बताया जा रहा है. खबर के मुताबिक, लॉकडाउन के बावजूद दुकान के अंदर करीब 50-60 लोग मौजूद थे. सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर दुकानदार ने दुकान का शटर गिरा दिया और लोग अंदर ही मौजूद रहे. पुलिस ने दुकान का शटर खुललाया. पुलिस ने दुकान मालिक सहित 5 लोगों पर महामारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया. दुकानदार यहां कपड़ों की बिक्री कर रहा था.
बतादें की यूपी में लॉकडाउन की अवधि 10 मई सुबह 7 बजे तक बढ़ाई गई है. इस दौरान पेट्रोल पंप, किराने की दुकानें, दवा दुकानें और कुछ अन्य जरूरी दुकानों को सीमित अवधि के लिए खोलने की अनुमति मिली है.
ये भी पढ़ें: