सहारनपुर, एजेंसी। सहारनपुर जिले में थाना देहात कोतवाली के अंतर्गत बेहट रोड स्थित घुन्ना गांव में कुछ शरारती तत्वों ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति को खंडित कर दिया। मंगलवार सुबह जैसे ही कुछ लोगों की नजर खंडित मूर्ति पर पड़ी दलित समाज के लोगों मे रोष व्याप्त हो गया। घटना से क्षुब्ध हुए दलित समाज के लोग लाठी-डंडे तथा हथियार लेकर सड़कों पर उतर आये।


उन्होंने बताया, ‘‘महिलाओं-पुरुषों सहित बाबा साहब के समर्थकों ने मूर्ति खंडित किये जाने के विरोध में मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों से हटने का अनुरोध किया। इस बीच प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की भी हुई।’’


एसएसपी ने बताया, ‘‘पुलिस उन शरारती तत्वों की तलाश कर रही है जिन्होंने बाबा साहब की मूर्ति को खंडित करने का काम किया है। ग्रामीणों के सहयोग से मौके पर बाबा साहब की दूसरी मूर्ति स्थापित की जा रही है।’’


एसएसपी ने लोगों से किसी तरह की अफवाह पर विश्वास नहीं करने की अपील की है। उन्होंने कहा, ‘‘जिन लोगों ने सोशल मीडिया पर झूठी अफवाह फैलाने तथा भ्रामक प्रचार करते हुए शहर के शान्तिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया है उनके विरुद्ध पुलिस कार्रवाई करेगी।’’