Auraiya : औरैया जिले में करीब एक दर्जन मकानों में रहस्यमय तरीके से आ रही दरार को लेकर कानपुर आईआईटी के भू-गर्भ वैज्ञानिक जांच करने पहुंचे. इस दौरान टीम के साथ जिले के अपर जिलाधिकारी भी मौजूद रहे. वही भू-गर्भ वैज्ञानिकों ने बताया कि अभी मकानों में दरार आने की वजह को देखा है. वजह का भी पता लगा है, लेकिन अभी और जांच करने पर ही स्पष्ट रूप से पता लग सकेगा. जिसकी रिपोर्ट भेजी जाएगी मकानों को देखने पर जरूर दिखा है कि मकानों में दरार आ रही है और वही मकानो में लगातार दरार आने से मकानों में रह रहे लोगों मे खतरा बना हुआ है. इससे पहले जिलाधिकारी ने मकानों में आ रही दरार को लेकर जिले में तीन टीमें गठित की थीं लेकिन सही रिपोर्ट न मिलने की वजह से कानपुर आईआईटी को पत्र लिखा था.


कई लोग मकान छोड़ पलायन किए, कई ने खुद तोड़वाए


औरैया जिले में पिछले कई महीनों से औरैया सदर कोतवाली में मदार दरवाजे में स्थित एक दर्जन पक्के बने मकानों में रहस्यमय तरीके से दरार आने लगी, जिसकी शिकायत मदार दरवाजे में रह रहे लोगों ने जिलाधिकारी से की, जिसके बाद जिलाधिकारी ने जिले में टीमें गठित की लेकिन किसी टीम ने कोई स्पष्ट रिपोर्ट नहीं दी. मकानो में बढ़ रही दरारों को देखते हुए भविष्य में कोई खतरा न हो जिसको लेकर जिलाधिकारी के निर्देश पर मकान मालिकों को घर खाली कर तोड़ने के नोटिस दिए गए. जिसके बाद लोगों ने मकानों से पलायन किया पर कुछ लोगों ने बढ़ते खतरे को देख मकानों को खुद ही तुड़वा दिया.


जिलाधिकारी ने कानपुर आईआईटी को लिखा था पत्र


 मकानों में रहस्यमय दरारों को लेकर जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र ने कानपुर आईआईटी को पत्र लिखा था कि भू-गर्भ वैज्ञानिक टीम मकानों में आ रही दरारों की जांच करें. उसी के बाद आज टीम आई और मकानो में आ रही दरारों को लेकर जांच की, जांच करने आए भू- गर्भ विशेषज्ञ आईआईटी कानपुर के डॉक्टर सुब्रतो ने ज्यादा कुछ न बताते हुए बस इतना ही बताया कि मकानों की जांच की गई है. दरार के पीछे की वजह को लेकर कुछ साक्ष्य मिले हैं. अभी और भी कुछ बिंदुओं पर जांच की जाएगी.  जो जांच टीम ने आज की है उसकी रिपोर्ट जल्द दे दी जाएगी. अभी और जांच के बाद ही स्पष्ट पता चल सकेगा कि आखिर इन मकानों में दरार आने की वजह क्या है.


टीम जल्द ही जिलाधिकारी को सौंपेगी जांच रिपोर्ट


जांच करने पहुंची आईआईटी की टीम के साथ मौजूद अपर जिला अधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि भविष्य में कोई जनहानि ना हो इसे लेकर जिलाधिकारी ने आईआईटी कानपुर को एक पत्र लिखा था वही आज कानपुर आईआईटी के भूगर्भ वैज्ञानिकों की टीम मकानों में आ रही दरार की जांच करने पहुंची थी. टीम ने जांच की है. जांच रिपोर्ट जल्द ही जिलाधिकारी को देने की बात कही है और भी बिंदुओं पर जांच करने की बात भी बताई है. 


ये भी पढ़ें :-Uttarakhand News: जोशीमठ का इस तकनीकी से हो रहा है हवाई सर्वे, थ्रीडी फोटो बनाए जाएंगे, इस काम में मिलेगी मदद