Moradabad News: मां के साथ सड़क पार कर रहे मासूम को ट्रक ने रौंदा, मौके पर ही दर्दनाक मौत
Moradabad Death: मुरादाबाद में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को मौके से कब्जे में ले लिया गया है. इसके साथ ही पुलिस द्वारा वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
Moradabad News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) के कटघर थाना इलाके के रामपुर दोराहा चौकी क्षेत्र में उस समय बड़ा सड़क हादसा हो गया, जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रहे मासूम को रौंद दिया. इस हादसे में मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई, जहां पर पुलिस के द्वारा मृतक बच्चे के शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.
दरअसल बरेली जिले से एक महिला अपने मासूम बच्चे के साथ मुरादाबाद किसी काम के चलते आई थी, जहां पर कटघर थाना इलाके के रामपुर दोराहे पर मां-बेटे दोनों रोड क्रॉस कर रहे थे, जहां पर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने अनियंत्रित होकर मासूम रौंद दिया.
ट्रक चालक पर मुकदमा दर्ज
इस सड़क हादसे में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की वजह से ट्रक चालक मौके से ट्रक छोड़कर फरार हो गया. लोगों ने इस सड़क हादसे को लेकर बताया कि अचानक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मासूम की मौत हो गई. हादसे को लेकर पुलिस को सूचना दे दी गई है. पुलिस अधिकारियों के द्वारा घटना का संज्ञान लेते हुए मृतक बच्चे के शव का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. ट्रक को मौके से कब्जे में ले लिया गया है. पुलिस के द्वारा वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.
वहीं भदौरिया एसपी सिटी अखिलेश ने बताया कि थाना कटघर क्षेत्र में यह दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां एक महिला अपने बच्चे के साथ रोड क्रॉस कर रही थी. बच्चे की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया, जबकि घायल महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. अभी उसका इलाज चल रहा है. ट्रक मौके से बरामद हुआ है उसका ड्राइवर मौके से फरार हो गया है, उसकी तलाश की जा रही है. जानकारी में पता चला है कि महिला बरेली की रहने वाली थीं और यहां किसी काम से आई थीं. इस मामले में जांच की जा रही है. मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें:- Lok Sabha Election 2024: बीजेपी को मिला पसमांदा मुस्लिमों का समर्थन? जावेद मलिक बोले- 'पीएम मोदी ने दिया हमें सम्मान'