हरदोई: रेलिंग तोड़कर नदी में जा गिरा ट्रक, दो सिपाहियों समेत चालक की मौत
हरदोई में चोरी का ट्रक रेलिंग तोड़ते हुए एक नदी में जा गिरा. इस हादसे में एसओजी के दो सिपाहियों और ट्रक चालक की मौत हो गई. सभी लोग ट्रक में सवार थे.
हरदोई. यूपी के हरदोई जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है. एक चोरी के संदिग्ध ट्रक और चालक को पकड़ कर ला रही एसओजी टीम के दो सिपाहियों समेत ट्रक नदी की रेलिंग तोड़ते हुए नहर में जा गिरा. हादसे में एसओजी के दो सिपाहियों समेत ट्रक चालक की मौत हो गई. सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं.
घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने ट्रक को नदी से बाहर निकलवाया. ट्रक में सिपाहियों और ट्रक चालक के फंसे होने के कारण तीनों की डूबकर मौत हो गई.
10 दिन पहले चोरी हुआ था ट्रक
बता दें कि ट्रक 10 दिन पहले शाहाबाद इलाके से चोरी हुआ था. चोरी किए गए इस ट्रक की तलाश करके हरदोई की एसओजी पुलिस रूपापुर से लेकर आ रही थी. ट्रक में चालक समेत एसओजी पुलिस के कांस्टेबल श्रवण जायसवाल और भूपेंद्र शर्मा सवार थे. तड़के सुबह जब यह ट्रक पाली थाने में गर्रा नदी का पुल पार कर रहा था उसी दौरान ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 25 फीट नीचे गर्रा नदी में जा गिरा.
इस घटना के बाद ट्रक के पीछे चल रही एसओजी की गाड़ियों ने तत्काल स्थानीय पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी होते ही पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए.
ये भी पढ़ें: