बागपत: हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने सरेआम बंदूक की बट से शख्स को पीटा, वीडियो वायरल
बागपत में पुलिस का खौफ बदमाशों में नहीं रहा है. हिस्ट्रीशीटर बदमाश और उसके साथी की गुंडई का लाईव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो पर सोओ ने कहा कि आरोपी को रिमांड पर जल्द ले लिया जाएगा.
![बागपत: हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने सरेआम बंदूक की बट से शख्स को पीटा, वीडियो वायरल A video from baghpat goes viral on social media where history sheeter is beating boys ANN बागपत: हिस्ट्रीशीटर बदमाश ने सरेआम बंदूक की बट से शख्स को पीटा, वीडियो वायरल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/19034225/crime-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
बागपत: सोशल मीडिया पर हिस्ट्रीशीटर बदमाश और उसके साथी की गुंडई का लाईव वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें हिस्ट्रीशीटर पिस्टल की बट से दो युवकों की पिटाई करता नजर आ रहा है. हिस्ट्रीशीटर और उसके साथी ने लड़की से छेड़छाड़ करने पर दो लोगों को घर बुलाकर जमकर पीटा. लगभग 4 मिनट तक पिस्टल की बट और लात घुसो से पिटाई की गई.
इस दौरान पीड़ित दबंगों से रहम की भीख मांगते रहें. लेकिन किसी ने उनकी एक ना सुनी और खुद पिटाई कर सजा सुना डाली. वीडियो वायरल होने के बाद अब बड़ौत पुलिस मामले में कार्रवाई की बात कर रही है. वायरल वीडियो बड़ौत के हिस्ट्रीशीटर अनुज बरखा का बताया जा रहा है. जो वाजिदपुर गांव का रहने वाला है जिस पर 30 से ज्यादा संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज है. आरोपी ने 4 दिन पहले ही सरेंडर किया है. अब जेल बंद इस हिस्ट्रीशीटर की गुड़ाई व लाइव वीडियो सामने आया है. जिसमें वह दो लोगों को पिस्टल की बट से पीट रहा है.
पहले हिस्ट्रीशीटर एक लड़की से दोनों युवकों को थप्पड़ लगवाता है, उसके बाद खुद लातों से पीटता है. वायरल वीडियो सामने आने के बाद बड़ौत पुलिस मामले में कार्रवाई की बात कर रही है. सीओ ने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लेकर तमंचा बरामद किया जयेगा.
यह भी पढ़ें.
संसद सत्र शुरू होने के 72 घंटे पहले सांसदों से कोरोना जांच कराने का अनुरोध करेंगे- ओम बिरला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)