Gorakhpur Murder Case: गोरखपुर में प्रॉपर्टी की लालच में पत्नी ने बीती रात डेढ़ बजे के करीब एक सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया. महिला ने सोते वक्त अपने पति और दो सौतेले बेटों की गला रेतकर हत्या कर दी. इस बाद महिला ने पुलिस को अपने घर में बदमाशों द्वारा वारदात अंजाम देने की सूचना दी. दौलत के नशे में अंधी हो चुकी महिला ने हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद खुद ही पुलिस को कॉल कर बदमाशों द्वारा वारदात को अंजाम देने की मनगढ़ंत कहानी बताई.
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने जब महिला से सख्ती से पूछताछ की, तो उसने प्रॉपर्टी और दूसरे पति द्वारा उसकी बेटी पर बुरी नजर रखने की वजह से हत्याकांड को खुद अंजाम देने की बात कबूल कर ली. इसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. गोरखपुर के सहजनवा थाना क्षेत्र के सहबाजगंज में सहजनवां नगर पंचायत के वार्ड नंबर- पांच में रहने वाले 38 वर्षीय अवधेश गुप्ता की पहली पत्नी की मौत हो गई थी. पहली पत्नी से उनके दो बच्चे 9 वर्षीय आर्यन और 7 वर्षीय आरोह है. आठ माह पहले अवधेश ने संतकबीर नगर जिले के धनघटा मझगांवा की रहने वाली 38 वर्षीय नीलम गुप्ता से दूसरी शादी की. नीलम की भी यह दूसरी शादी थी. उसकी भी पहले पति से एक बेटी शिवांगी है. शिवांगी को भी वो शादी के बाद अपने साथ ले आई.
दरम्यानी रात में वारदात को दिया अंजाम
शनिवार- रविवार की देर रात डेढ़ बजे नीलम गुप्ता ने वारदात को अंजाम देने के बाद डायल 112 पर फोन कर घटना की सूचना दी. उसने पुलिस को बताया कि दो मुंह बांधे लोग घर में घुसकर उसके पति और बच्चों के साथ मारपीट कर रहे हैं. पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो कमरे को खोलने पर अवधेश और उसके दोनों बेटे आर्यन और आरोह खून से लथपथ बिस्तर पर पड़े हुए तड़पते हुए मिले. सहजनवा पुलिस ने उन्हें तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों आर्यन को मृत घोषित कर दिया. अवधेश और आरोह को जिला चिकित्सालय से बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें भी मृत घोषित कर दिया.
महिला ने ये बताई वारदात की वजह
इस मौके पर पहुंची पुलिस ने शक के आधार पर नीलम को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो वो फूट-फूटकर रोने लगी और तिहरे हत्याकांड की बात कबूल कर ली. पुलिस की गिरफ्त में नीलम ने इस वारदात को अंजाम देने पर अफसोस जताते हुए बताया कि संपत्ति की लालच और पति अवधेश द्वारा पहले पति से पैदा हुई बेटी शिवांगी पर बुरी नजर रखने की वजह वारदात को अंजाम दिया है. उसने कहा कि उसके पति उनके दोनों सौतेले बेटों को ही संपत्ति देने की बात कहते थे. नीलम के पहले पति से पैदा हुई बेटी शिवांगी को संपत्ति से बेदखल करने की बात करते रहे हैं. इसी से नाराज होकर उसने गुस्से में वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी पत्नी नीलम के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 307, 324 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेजने की तैयारी कर ली है. पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त चाकू और डंडा बरामद कर लिया है.
पुलिस ने बताई हत्या की ये कहानी
गोरखपुर के एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि गोरखपुर की सजनवां पुलिस को डेढ़ बजे रात में सूचना मिली कि दो मुंह बांधे लोगों ने पति और दो बच्चों को गला रेत दिया. सूचना मिलते ही तीनों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया. जहां चिकित्सकों ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया. कुछ ही देर बाद अवधेश और दूसरे बच्चे की भी मौत हो गई. पूछताछ में पता चला कि पति-पत्नी के बीच विवाद होता रहा है. नीलम की एक साल पहले शादी हुई थी. उनके बीच संबंध ठीक नहीं थे. महिला ने आरोप लगाया कि नीलम की पूर्व पति से हुई बेटी के ऊपर मृतक अवधेश गलत नजर रखता था. इसके साथ ही महिला ने यह भी आरोप लगाया कि अवधेश की पहली पत्नी से दो बच्चे हैं. वो उन्हें ही प्रॉपर्टी देने की बात कहता रहा है. महिला और बच्ची को प्रॉपर्टी से वंचित रखना चाहता था. दोनों बातों से नाराज महिला ने दूसरे बिस्तर पर सो रहे पति और दोनों बच्चों की चाकू से गला रेतकर और डंडे से प्रहार कर हत्या कर दी.