Gorakhpur Murder: यूपी के गोरखपुर जिले में नई नवेली दुल्हन की हत्या (Murder) के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मृतका के पति, देवर और सास को गिरफ्तार किया है. मृतका के भाई की तहरीर पर पुलिस दहेज, हत्‍या समेत अन्‍य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी. पुलिस को मृतका के ससुर की तलाश है. 


दहेज के लिए परेशान करने का आरोप
संतकबीरनगर जिले के ग्राम दसरौली काली जगदीशपुर निवासी सर्वेश मौर्या ने बताया कि उसकी बहन सरिता मौर्या (22) की शादी बीते 13 मई 2021 को बांसगांव इलाके के कुचैटा के रहने वाले हरिशंकर से हुई थी. सर्वेश ने आरोप लगाया कि शादी के एक हफ्ते बाद तक सब कुछ ठीक चला, लेकिन फिर ससुरालवाले दहेज के लिए परेशान करने लगे. आए दिन वे गाड़ी, नकदी, और अन्य सामान की मांग करते रहते थे. 


सर्वेश ने आगे बताया कि उसकी बहन को पीटा भी जाता था. बहन सरिता फोन पर इसकी जानकारी परिवार वालों को देती रहती थी. आरोप है कि 9 अगस्‍त की रात दहेज के लिए ससुरालियों ने उसकी जमकर पिटाई की और फिर गला दबाकर हत्‍या कर दी. जब त‍क मायकेवालों को इसकी सूचना मिली, तब तक अस्‍पताल में चिकित्‍सक उसे मृत घोषित कर चुके थे. शादी के महज तीन महीने के भीतर ही दहेज के लिए नई नवेली दुल्‍हन को मौत के घाट उतारने की इस सनसनीखेज घटना की पूरे शहर में चर्चा है.


ससुर की तलाश जारी
इस मामले में रामकृत, उसकी पत्‍नी शांति देवी, उसके बेटे हरिशंकर और हरिओम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने मृतका के पति हरिशंकर, देवर हर‍िओम और सास शांति देवी को गिरफ्तार कर लिया है. ससुर की तलाश अभी जारी है.


ये भी पढ़ें:


अखिलेश यादव का बीजेपी पर तंज, 'बातों की खेती करने वाले यूपी में किसान सम्मेलन करेंगे'


Flood in UP: 20 जिलों में बाढ़ से हाहाकार, घरों में घुसा पानी, लोग पलायन को मजबूर