लखनऊ. यूपी के गोरखपुर जिले में अनोखी शादी हुई है. यहां एक ही मंडप में मां-बेटी दुल्हन बनी हैं. दोनों ने एक ही मंडप में सात फेरे लिए. मां की उम्र 53 साल और उसकी बेटी 27 वर्ष की है. पिपरौली ब्लॉक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत दोनों ने ये शादी की है.


दरअसल, महिला विधवा थी और उसने अपने देवर से शादी कर ली. इस योजना में 63 जोड़ों ने सात फेरे लिए. इनमें एक मुस्लिम जोड़ा भी शामिल था. इस अवसर पर बीडीओ डॉ. सीएस कुशवाहा सत्यपाल सिंह समेत अन्य जिला समाज कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.


बेली देवी ने की देवर से शादी
बेली देवी ने यहां अपने देवर जगदीश (55) से शादी की. बेली देवी के पति हरिहर की 25 साल पहले मौत हो गई थी. बेली की तीन बेटियां और दो बेटे हैं. बेली की सबसे छोटी बेटी इंदू को छोड़कर सभी बच्चे शादीशुदा हैं. इंदू ने विवाह योजना में शादी करने का मन बनाया था. वहीं, उसकी मां बेली देवी ने भी अपने देवर जगदीश के साथ पूरी जिंदगी बिताने का फैसला किया और उसके साथ शादी कर ली. दोनों ने इसके लिए परिवार से मंजूरी भी ली थी.


बेली देवी कहती है, "जगदीश एक किसान है और वो अभी तक अविवाहित है. मेरे दो बेटे और दो बेटियों की शादी हो चुकी है. मेरी सबसे छोटी बेटी की शादी के साथ ही मैंने भी अपने देवर से शादी करने का फैसला किया. मेरे सभी बच्चे इस फैसले से खुश हैं."


इंदू ने 29 वर्षीय राहुल के साथ शादी की. इंदू ने बताया, "मेरे किसी भाई-बहन को मेरी मां की शादी से दिक्कत है. मेरी मां और चाचा ने हम सभी का ख्याल रखा. हमें खुशी है कि दोनों एक दूसरे का ख्याल रखने के लिए साथ में हैं."


ये भी पढ़ें:



यूपी: लखनऊ पहुंचे कोरोना वैक्सीन को रखने वाले खास रेफ्रीजिरेटर, कब और कैसे होगा वैक्सीनेशन पढ़ें ये खास रिपोर्ट


महराजगंज: अगवा किये गये मासूम का शव मिला, कातिल निकला नाबालिग चाचा, मांगी थी 50 लाख की फिरौती