कौशांबी. यूपी के कौशांबी जिले में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने ही पति की डंडे से पीट-पीटकर जान ले ली. महिला का आरोप है कि उसका पति अपनी ही बेटी पर गंदी नजर रखता था. इसी बात से नाराज होकर उसने अपने पति की जान ले ली. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.


बेटी पर गंदी नजर रखने का आरोप
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि सैनी थाना क्षेत्र के गाजीपुर गांव निवासी सुरेश (40) को उसकी पत्नी सुनीता ने डंडे से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि सुनीता को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उसका पति शराब का आदी था और वह अपनी बेटी पर बुरी नजर रखता था. इसी बात को लेकर आए दिन उसका सुनीता से झगड़ा होता था.


पुलिस ने बताया कि रविवार शाम उसकी हरकतों से आजिज होकर सुनीता ने उसकी डंडे से पिटाई कर दी, जिससे सुरेश की मौत हो गई. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिये भेजा है.


ये भी पढ़ें:



जौनपुर: ट्यूशन पढ़ाने वाले टीचर ने अगवा कर 7 साल के मासूम को उतारा मौत के घाट, यूं खुला राज


अयोध्या: राम मंदिर की बुनियाद में किया गया बड़ा बदलाव, अब इन पत्थरों का होगा इस्तेमाल