ग्रेटर नोएडा. गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में एक महिला की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. महिला का शव उसके घर के पास एक पेड़ से नीचे पड़ा मिला है. महिला के शव पर पत्थर से कुचलने के निशान है. शव की जानकारी मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी. पुलिस अधिकारी इस मामले महिला के पति की भूमिका संदिग्ध मान रहे हैं. जांच के लिए फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया है.
चपड़गढ़ गांव का है मामला
महिला की निर्मम हत्या का मामला चपड़गढ़ गांव का है. उसका नाम उर्मिला था. उर्मिला अपने पति गिरेंद्र सिंह के साथ चपड़गढ़ में किराये के मकान में रह रही थी. दोनों अंडरपास के पास अंडे का ठेला लगाते थे. डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश सिंह ने बताया कि बीती रात करीब 9 बजे वह अपनी गिरेंद्र अपनी बीवी उर्मिला के साथ कमरे पर लौटा था. तभी उसे ध्यान आया कि उसका स्वेटर अंडरपास के पास रह गया है और उसे लेने के लिए वह वापस गया. थोड़ी देर बाद जब गिरेंद्र स्वेटर लेकर वापस लौटा तो देखा कि घर की लाइट बंद है. उसने लाइट जलाई तो देखा कमरे में खून फैला पड़ा था और उर्मिला गायब थी. काफी तलाश के बाद उसे उर्मिला की लाश पेड़ के पास पड़ी मिली. गिरेंद्र एंबुलेंस की मदद से उर्मिला को अस्पताल लेकर आया, लेकिन डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस को पति पर शक
थाना दनकौर पुलिस ने गिरेंद्र की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की. मौके पर पहुंचे डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ये दंपति अंडे की ठेली लगाते हैं. उन्होंने कहा कि घर पर 15 मिनट रुकने के बाद पति गिरेंद्र सिंह स्वेटर छूटने की बात कहकर घर से चला गया था. जहां ये दंपति अंडे की ठेली लगाते हैं वहां से घर की दूरी 100 मीटर की है. यहां से घर आने-जाने में 3 मिनट का समय लगता है जबकि गिरेंद्र सिंह 10 मिनट तक अनावश्यक रूप से रुकने के बाद वापस घर आया. पुलिस ने कहा कि गिरेंद्र वहां पर क्यों रुका यह अभी स्पष्ट नहीं है. यह भी पता चला है कि गिरेंद्र सिंह शराब का सेवन करता है. फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड जांच कर रही है. जो भी तथ्य पाए जाएंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें: