Bareilly में सड़क किनारे पूजा कर रही महिला की कार से कुचलकर मौत, आरोपी चालक गिरफ्तार
Bareilly Road Accident News: बरेली के प्रेमनगर इलाके में एक कार ने महिला को कुचल दिया. महिला की मौत हो गई है. पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
![Bareilly में सड़क किनारे पूजा कर रही महिला की कार से कुचलकर मौत, आरोपी चालक गिरफ्तार A woman died in road accident in Bareilly accused car driver arrested ANN Bareilly में सड़क किनारे पूजा कर रही महिला की कार से कुचलकर मौत, आरोपी चालक गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/12/3d9d85aff112ec3f013bb775f8807c70_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bareilly Road Accident: यूपी (Uttar Pradesh) के बरेली जिले में दर्दनाक हादसा देखने को मिला है. कार सवार एक शख्स ने महिला को बेरहमी से कुचल दिया. इस हादसे में महिला की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि महिला सड़क किनारे बने मंदिर में पूजा कर रही थी. तभी एक तेज रफ्तार कार आई और महिला को कुचल दिया. महिला के साथ हुआ ये हादसा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी कार चालक को कार सहित गिरफ्तार कर लिया है.
महिला के साथ हुआ ये हादसा प्रेमनगर थाना इलाके के झूलेलाल द्वार के पास हुआ है. महिला एकता नगर स्थित वाल्मीकी बस्ती की रहने वाली थी. महिला का नाम नीतू देवी था. बताया जा रहा है कि नीतू देवी झूलेलाल द्वार के पास चौराहे पर बने काली देवी मंदिर पर पूजा कर रही थी. इस दौरान पीलीभीत जिले के पूरनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले अमनदीप गाड़ी लेकर आ रहे थे .चौराहे पर बैठी महिला को अनदेखा करते हुए अमनदीप ने गाड़ी महिला पर चढ़ा दी.
आरोपी चालक गिरफ्तार
गाड़ी के टायरों में फंसने के बाद भी अमनदीप ने कार नहीं रोकी और फिर से महिला के ऊपर चढ़ा दी. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने महिला को तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक महिला के देवर दीपक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. कार को भी जब्त कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें:
UP Election 2022: अखिलेश यादव ने की 'विजय यात्रा' की शुरुआत, बीजेपी बोली- मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं
Explained: बिजली संकट से अछूता नहीं यूपी, जानें देश के सबसे बड़े सूबे के क्या हैं हालात?
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)