House collapse in Etawah: यूपी के कई इलाकों में लगातार भारी बारिश हो रही है. वहीं. इटावा जिले में बारिश का कहर देखने को मिला है. जसवंतनगर इलाके के मोहब्बतपुर गांव में बारिश के दौरान एक कच्चा घर ढह गया. घर ढहने के कारण उसमें दबकर 26 वर्षीय महिला की मौत हो गई. इस हादसे में 13 वर्षीय लड़का घायल भी हुआ है. बच्चे के सिर में चोट आई है. बता दें कि जिले में पिछले चार दिन से लगातार बारिश हो रहा है. 


ये घटना सुबह 6 बजे के आसपास की है. कच्चा मकान विश्वनाथ सिकरवार का बताया जा रहा है. बारिश के चलते अचानक विश्वनाथ का कच्चा मकान ढह गया. मकान गिरने की आवाज सुनकर लोग सहम गए और फौरन वहां पहुंचे. पड़ोसियों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला. 


मलबे में दबकर अंजना सिकरवाक की मौत हो चुकी थी. अंजना पति से अनबन के कारण अपने पिता के साथ रह रही थी. उसकी दो साल पहले शादी हुई थी. इसके अलावा अंजना का चचेरा भाई रंजीत को कई चोटें आई हैं. रंजीत आगरा में छठी कक्षा में पढ़ता है और कुछ ही दिन पहले अपने ताऊ के घर आया था. 


लड़के के सिर में लगी चोट
लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद मिट्टी हटाकर दोनों को निकाला और एंबुलेंस को सूचना दी. सामुदायिक स्वास्थ्य स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने पर चिकित्सकों ने अंजना को मृत घोषित कर दिया जबकि 13 साल के बालक रंजीत को सिर में काफी चोट होने के कारण टांके लगाए गए हैं.


ये भी पढ़ें:


यूपी: रीता बहुगुणा जोशी और राज बब्बर समेत 9 पर आरोप तय, जानें क्या है मामला


प्रयागराज: गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ का खतरा, सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं लोग